Bihar Land Survey: हड़ताल पर गए अमीनों की नौकरी खतरे में, ‘राजस्व महाअभियान में बाधा बर्दाश्त नहीं’, ऑफिस में एंट्री पर रोक

Bihar Land Survey: राजस्व महाअभियान के बीच हड़ताल पर गए अमीनों पर गाज गिरी. सरकार ने उन्हें नौकरी से हटाने की तैयारी कर ली है. दरअसल, विभाग ने साफ कर दिया है कि इस काम में किसी भी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से बंद और ऑफिस में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है.

By Preeti Dayal | August 17, 2025 1:20 PM

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विशेष सर्वेक्षण अमीनों की हड़ताल पर कड़ा रुख अख्तियार किया है. विभाग ने साफ कर दिया है कि जनहित में चल रहे ‘राजस्व महाअभियान’ में किसी तरह की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मालूम हो बिहार सरकार की ओर से राज्य में 16 अगस्त से ‘राजस्व महाअभियान’ की शुरूआत की गई है. जिसकी आड़ में अमीन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं.

लॉगिन अकाउंट बंद करने का आदेश

जानकारी के मुताबिक, हड़ताल पर गये अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इतना ही नहीं, उन्हें हर सरकारी जिम्मेदारी और ऑफिसों में एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. विभाग अब इन अमीनों की नौकरी खत्म करने और नये सिरे से बहाली की प्रक्रिया पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है.

राजस्व महाअभियान जनसेवा का बड़ा अभियान

राज्य में 16 अगस्त से शुरू हुआ ‘राजस्व महाअभियान’ 20 सितम्बर तक चलेगा. इसके तहत हर पंचायत में दो-दो शिविर लगाकर लोगों की जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. अमीनों को लैपटॉप के साथ कैंप में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि आम लोगों के कागजातों की गड़बड़ी को तत्‍काल दूर किया जा सके.

सरकार का सख्त मैसेज

अमीनों की हड़ताल पर प्रशासन और विभाग पूरी तरह से सख्‍त है. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान जनता से सीधे जुड़ा हुआ है. इसकी सफलता में हर अमीन की सक्रिय भागीदारी जरूरी है. विभाग ने साफ कर दिया है कि इसमें किसी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं होगा. हड़ताली अमीनों पर अब कठोर कार्रवाई तय मानी जा रही है.

अमीनों ने दिया सरकार को धोखा!

बताया जा रहा है कि 14 अगस्त को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमीन संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई थी. बैठक में अमीनों ने आश्वासन दिया था कि वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे और पूरी निष्ठा से अभियान में सहयोग करेंगे. लेकिन, इसके बावजूद कुछ अमीन हड़ताल पर चले गए. जिसके बाद सरकार ने सख्त कदम उठाया.

Also Read: Bihar Rain Alert: अगले दो से तीन घंटे में इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट