Bihar Rain Alert: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी का दौर जारी है और अगले दो दिनों तक इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने पूरे राज्य में हीटवेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि 13-14 जून से मौसम में बदलाव के संकेत हैं, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.

By Abhinandan Pandey | June 12, 2025 8:09 AM

Bihar Rain Alert: बिहार में भीषण गर्मी से फिलहाल राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विभाग ने गुरुवार को पूरे राज्य के लिए हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक तापमान में 1 से 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. हालांकि 14 जून के बाद मौसम के करवट लेने की उम्मीद है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.

बुधवार को बक्सर का तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि रोहतास में 41.5 डिग्री दर्ज किया गया. राजधानी पटना में भी पारा चढ़ा है. बीते एक सप्ताह में यहां 5.4 डिग्री की बढ़त दर्ज की गई है. जहां 6 जून को तापमान 35.3 डिग्री था, अब यह 40.7 डिग्री पर पहुंच गया है.

Bihar rain alert: बिहार के इन जिलों में अगले 48 घंटे में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 2

मानसून की एंट्री की संभावना

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 से 14 जून के बीच बिहार के कई हिस्सों में बारिश शुरू हो सकती है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. 15 से 17 जून के बीच मानसून के प्रवेश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है, करीब 11% ज्यादा.

किसानों को मिलेगी राहत

मानसून की समय से पहले दस्तक खासकर किसानों के लिए बड़ी राहत बन सकती है. इस समय धान की खेती की तैयारी जोरों पर है और अच्छी बारिश से फसल की बुआई में तेजी आएगी.

पिछले साल की तुलना में जल्दी मानसून

पिछले साल 2024 में मानसून 20 जून को बिहार पहुंचा था, जो सामान्य से पांच दिन की देरी थी. इस बार स्थिति बेहतर है और उम्मीद की जा रही है कि मानसून 13 से 15 जून के बीच बिहार में प्रवेश कर जाएगा. फिलहाल गर्मी से जूझ रहे लोगों को बस कुछ और दिनों तक इंतजार करना होगा, इसके बाद बारिश की बूंदों से राहत की उम्मीद है.

Also Read: बिहार के इस इकलौते स्टेशन पर रुकती है भारत की सबसे लंबी ट्रेन, 75 घंटे में तय करती है 4154 KM की दूरी