Bihar Ka Mausam: हिमालयी इलाकों में बर्फबारी के बीच बिहार में बारिश की चेतावनी, आज और कल इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में भीषण ठंड का प्रकोप लोगों को और झेलना पड़ेगा. पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से बिहार में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. इसके साथ ही मौसम विभाग की माने तो, बिहार में बारिश का भी पूर्वानुमान जारी किया गया है.

By Preeti Dayal | January 2, 2026 7:40 AM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड लोगों को अभी और भी झेलनी पड़ेगी. जनवरी में राज्य के पश्चिमी हिस्से में शीत लहर की स्थिति सामान्य से अधिक रह सकती है. बाकी हिस्से में बिहार में शीत लहर की स्थिति सामान्य रहेगी. राज्य के अधिकतर जगहों पर पूरे महीने न्यूनतम तापमान सामान्य से कम और अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रह सकता है.

बिहार में बारिश की चेतावनी

साथ ही मौसम विभाग की माने तो, सामान्य से कम बारिश होने का पूर्वानुमान है. आईएमडी ने गुरुवार को दीर्घकालीन पूर्वानुमान जारी किया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले दो दिन तक पश्चिमी हिमालयी इलाकों में हल्की बारिश बर्फबारी की संभावना है. इससे बिहार में कई जगहों पर पांच-सात दिनों तक रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाये रहने की आशंका है. साथ ही सात जनवरी तक ठंड से राहत के आसार नहीं हैं.

छपरा-मधुबनी में कोल्ड डे जैसी स्थिति

आईएमडी के मुताबिक, गुरुवार को राज्य के छपरा और मधुबनी में भीषण कोल्ड डे की स्थिति रही. भागलपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में कोल्ड डे रहा. आईएमडी पटना की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस जीरादेई (सीवान) में रहा. खास बात यह रही कि पूरे राज्य में न्यूनतम तापमान 5.8-10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री किशनगंज में रहा. साथ ही गुरुवार को सबसे कम विजिबिलिटी 20 मीटर भागलपुर में रही.

2 और 3 जनवरी को इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से जारी विशेष पूर्वानुमान की माने तो, आज दो जनवरी को गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया जिलों के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. उत्तरी बिहार के कई जिलों के कुछ जगहों पर घना कोहरा. साथ ही तीन जनवरी को गोपालगंज, सीवान, सारण, पूर्णिया और कटिहार के कुछ जगहों पर कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. उत्तर और दक्षिण-पूर्व के जिलों के कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रह सकता है. साथ ही यही स्थिति चार, पांच, छह और सात जनवरी तक रहने की आशंका है.

Also Read: पटना जंक्शन पर फर्जी पुलिस बन 22.50 लाख की लूट, इसके बाद हुई बड़ी कार्रवाई, पूरा मामला जानिए