Bihar Ka Mausam: बिहार में 6, 7, 8 जनवरी तक ठंड का डबल अटैक, 4 डिग्री तक और गिरेगा पारा, इन जिलों में मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Bihar Ka Mausam: बिहार में ठंड का पारा अभी और गिरने वाला है. मौसम विभाग की माने तो, 6, 7 और 8 जनवरी तक अधिकतर जिलों में ठंड का डबल अटैक झेलना पड़ सकता है. विभाग की तरफ से कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की गई है.

By Preeti Dayal | January 5, 2026 1:25 PM

Bihar Ka Mausam: बिहार में कंपकंपी वाली ठंड से अभी लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग की माने तो, राज्य में अभी ठंड का पारा और भी गिर सकता है. इसके साथ ही कई जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की आशंका है. जबकि उच्चतम तापमान में किसी बदलाव के आसार नहीं हैं.

6, 7 और 8 जनवरी को इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में 6, 7 और 8 जनवरी तक अधिकतर जिलों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी है. 6 जनवरी को पूरे 30 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, औरंगाबाद, गया और नवादा जिले में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. इसके अलावा 30 जिलों कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी रहेगी.

मौसम विभाग की माने तो, 7 जनवरी को भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. ज्यादातर जिलों में कोल्ड डे जैसी स्थिति रहेगी. इसके साथ ही पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, औरंगाबाद, गया, नवादा, कैमूर और रोहतास में घने कोहरे की चेतावनी है. इसके साथ ही 8 जनवरी को सिर्फ 7 जिलों को छोड़कर बाकी के सभी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?

पिछले 24 घंटे में मौसम की बात करें तो, रविवार को पूरे दिन करीब-करीब पूरे बिहार में धूप नहीं खिली. लिहाजा दिन में पारा काफी गिर गया. इससे जमकर ठंडक महसूस हुई. राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस छपरा में रहा. इस दौरान राज्य का न्यूनतम तापमान 8.2-14.5 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा.

आईएमडी के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक भागों के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज हुई. बिहार में सबसे कम न्यूनतम विजिबिलिटी 50 मीटर वाल्मीकिनगर (पश्चिम चंपारण) में रही. कोहरे से पूर्णिया, गया, भागलपुर और मधुबनी समेत अन्य कुछ जगहों पर कोल्ड-डे की स्थिति रही. अगले सात दिन बिहार में कहीं पर भी बारिश की संभावना नहीं है.

पटना में मौसम का हाल

पटना में मौसम की बात करें तो, लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं रह रहा है. रविवार को भी पूरे दिन धूप नहीं खिली. ठंड से बचाव के लिए पटना नगर निगम और सामाजिक सुरक्षा कोषांग ने कमर कस ली है. शहर के अलग-अलग चौराहों पर 258 जगहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं और रैन बसेरों में असहाय लोगों के लिए कंबल और बिस्तर की व्यवस्था की गई है.

Also Read: IRCTC Scam: IRCTC घोटाला मामले में लालू यादव को राहत नहीं, कोर्ट ने CBI से मांगा जवाब, जानिए कब होगी अगली सुनवाई