Bihar Ka Mausam: बिहार में धूप ने दी कोल्ड डे को मात, फिर बढ़ेगी ठंड, 20-21 जनवरी को बारिश के आसार
Bihar Ka Mausam: सुबह की कनकनी, दोपहर की धूप और शाम को फिर ठंड. बिहार का मौसम इन दिनों ऐसा लग रहा है जैसे हर वक्त कोई नया मोड़ लेने को तैयार हो. कोल्ड डे और घने कोहरे से राहत जरूर मिली है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी बता रही है कि यह सुकून ज्यादा दिनों का मेहमान नहीं है.
Bihar Ka Mausam: बिहार में चटक धूप निकलते ही लोगों ने जैसे राहत की सांस ले ली है. कई दिनों तक कोल्ड डे और घने कुहासे से जूझ रहे लोगों को अब दिन में धूप से सर्दी से काफी आराम मिल रहा है.
IMD के अनुसार फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव कमजोर पड़ गया है, जिससे तापमान स्थिर बना हुआ है और कोहरे में भी कमी आई है. 23 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि 20–21 जनवरी को बारिश और फिर से ठंड बढ़ने का अलर्ट भी जारी किया गया है.
धूप में लौटी रौनक, सर्दी से मिली बड़ी राहत
दिन में निकल रही चटक धूप ने बिहार के मौसम को खुशनुमा बना दिया है. बाजारों, सड़कों और पार्कों में रौनक लौट आई है. लोग खुले में बैठकर धूप का आनंद ले रहे हैं और लंबे समय बाद सर्दी से थोड़ी राहत महसूस कर रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता कम होने से कोल्ड डे की स्थिति कमजोर हुई है और यही वजह है कि दिन और रात के तापमान में स्थिरता बनी हुई है.
23 जनवरी तक रहेगा मौसम स्थिर
IMD के मुताबिक 23 जनवरी तक राज्य में किसी बड़े मौसमीय सिस्टम के सक्रिय होने के संकेत नहीं हैं. इस दौरान मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. उत्तर बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में सुबह के समय घना कुहासा छा सकता है, लेकिन शेष जिलों में फिलहाल किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है. इसका मतलब साफ है कि आने वाले कुछ दिन धूप और राहत भरे रहेंगे.
तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव, ठंड बरकरार
बिहार में इन दिनों दिन का तापमान 20.8 डिग्री से 25.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जबकि रात का तापमान 5.9 से 12.2 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा रहा है. यानी दिन में गर्माहट महसूस हो रही है, लेकिन रात होते ही कनकनी बढ़ जाती है. मोतिहारी में सबसे कम विजिबिलिटी 350 मीटर दर्ज की गई, जो यह बताती है कि सुबह के समय कोहरा अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है.
20–21 जनवरी से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 17 जनवरी को एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसका असर 20 और 21 जनवरी को बिहार में देखने को मिल सकता है. इस दौरान बारिश की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का असर भी उत्तर भारत के मैदानी इलाकों तक पहुंच रहा है और बिहार में भी ठंडी हवाएं तेज हो सकती हैं.
20 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
बीते 24 घंटे में राज्य के 20 जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. सबौर में 5.9 डिग्री, गया और जीरादेई में 6.4, औरंगाबाद और डेहरी में 6.5, बक्सर और किशनगंज में 7.0, समस्तीपुर में 7.3, वैशाली में 7.7 और शेखपुरा में 7.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. इन जिलों में सुबह और रात के समय ठंड का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है.
पटना का हाल
राजधानी पटना में आज सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिन में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन रात में ठंड का असर बना रहेगा. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.
मौसम ऐसा क्यों हो रहा है?
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर-पश्चिम से चल रही ठंडी पछुआ हवाएं, साफ आसमान और नमी में कमी के कारण रात के तापमान में गिरावट आ रही है. दिन में धूप निकलने से ठंड कम महसूस होती है, लेकिन रात में तेजी से पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ जाती है. यही वजह है कि बिहार में दिन और रात के मौसम में बड़ा अंतर महसूस किया जा रहा है.
Also Read: Bihar Politics: JDU में RCP सिंह की वापसी कंफर्म? ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर ने चढ़ाया सियासी पारा
