Bihar: Income Tax के छापे में पता चला100 करोड़ से अधिक का अघोषित लेनदेन,30 से अधिक ठिकानों पर पड़ी थी रेड

राज्य में पिछले दिनों सोना, हीरा और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े समूहों पर विभाग ने छापे मारे थे. छापेमारी में पांच करोड़ रुपये से अधिक के नकद और आभूषण बरामद हुए थे. इस छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित लेनदेन का पता चला है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 22, 2022 9:11 PM

पटना. आयकर विभाग द्वारा पिछले दिनों सोना, हीरा और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े कुछ समूहों के ठिकानों पर की गयी छापेमारी में 100 करोड़ रुपये से अधिक के अघोषित लेनदेन का पता चला है. यह छापेमारी पटना, भागलपुर, डेहरी-आन-सोन, लखनऊ और दिल्ली के 30 से अधिक ठिकानों पर की गयी थी.

आयकर चोरी के कई डिजिटल और अहम दस्तावेज के मिले सबूत

छापे के दौरान विभाग को आयकर चोरी के कई डिजिटल और अहम दस्तावेजी सबूत मिले हैं. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड(सीबीडीटी) द्वारा मंगलवार को जारी बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान मिले सबूत से पता चला कि सोना और हीरा के कारोबार से जुड़े एक व्यापारिक प्रतिष्ठान ने आभूषण खरीदने में अघोषित नकदी का प्रयोग किया और साथ ही दुकान की सजावट और अचल संपत्ति खरीदने में भी नकदी का ही इस्तेमाल किया गया.

जमीन और अचल संपत्ति खरीदने का चला है पता

जांच के दौरान इस प्रतिष्ठान द्वारा लगभग 12 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी का प्रयोग करने की बात सामने आयी है. प्रतिष्ठान ने इस नकदी को उपभोक्ताओं से एडवांस के तौर पर दिखाया है. छापे के दौरान स्टॉक की जांच करने पर 12 करोड़ रुपये मूल्य के अघोषित स्टॉक का भी पता चला. वहीं रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े समूह के पास से जमीन खरीदने, भवनों का निर्माण करने और अपार्टमेंट को बेचने में अघोषित नकदी के लेनदेन का पता चला. जमीन कारोबार से जुड़े ब्रोकर के यहां मिले सबूत से इस अघोषित लेनदेन की पुष्टि होती है और यह रकम लगभग 80 करोड़ रुपये से अधिक है. इस समूह के प्रमुख व्यक्ति द्वारा इस पैसे से जमीन और अचल संपत्ति खरीदने का पता चला है.

जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित लेनदेन

बयान में कहा गया है कि छापेमारी के दौरान पांच करोड़ रुपये से अधिक नकद और आभूषण बरामद किया गया. विभाग ने 14 बैंक लॉकर के संचालन पर रोक लगा दी है. अब तक की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिक अघोषित लेनदेन का पता चला है. इस मामले में जांच अभी जारी है.

Next Article

Exit mobile version