Bihar: पटना से सटे बिहटा में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे कार से जा रहे मुखिया

Bihar: पटना. राजधानी पटना से सटे बिहटा में देर रात सरे राह एक मुखिया पर अपराधियों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में मुखिया बाल-बाल बच गये. पुलिस मामले की जांच कर ही है.

By Ashish Jha | April 30, 2024 7:57 AM

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट है, लेकिन इसके बावजूद अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. पटना जिले के बिहटा थाना इलाके में सोमवार देर रात अपराधियों ने मुखिया की गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस हमले में वह बाल-बाल बच गए. घटना के बाद मुखिया दहशत में हैं. मुखिया को जान से मारने की मंशा से अपराधियों ने गोली कार के आगे और पीछे मारी है. गोली की आवाज इलाके में जैसे ही गूंजी, तो आस-पास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक मौके का फायदा उठा कर अपराधी फरार हो गए. इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच जुटी गयी.

मुखिया पर अपराधियों ने की फायरिंग

बताया जाता है कि कुंजवा पंचायत के मुखिया अमित कुमार थानाक्षेत्र के रामतरी गांव के नहर के रास्ते से अपने रिश्तेदार के घर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाये बाइक सवार अपराधियों ने कार रोकने का इशारा किया, जब कार नहीं रुकी तो अपराधियों ने कार पर करीब तीन राउंड फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में मुखिया ने किसी तरह कार में छिप कर अपनी जान बचायी. मुखिया अमित कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वो अपनी कार से फूआ के घर बराह से रामतरी गांव के नहर से होते हुए अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने हत्या करने की नीयत से हमारे कार पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग की घटना में हमने किसी तरह से छिप कर अपनी जान बचाई.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना को लेकर दानापुर डीएसपी टू पंकज कुमार मिश्रा ने कहा कि बिहटा थाना क्षेत्र के रामतरी गांव के नहर रोड में मुखिया अमित कुमार की कार पर फायरिंग हुई है. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर, जांच-पड़ताल कर रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर इलाके में छापेमारी की जा रही है. फायरिंग के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आसपास में अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो उस को खंगाला जायेगा. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही पहचान कर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version