Bihar Free Electricity: अब फ्री बिजली के बाद घर-घर मुफ्त सोलर पैनल भी लगवाएगी सरकार, संवाद में सीएम नीतीश से क्या बोले लोग?

Bihar Free Electricity: बिहार में 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपभोक्ताओं से फीडबैक लिए. जिसके बाद अब घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाए जाने की बात सीएम नीतीश की तरफ से कही गई. सीएम नीतीश बोले, सरकार सौर ऊर्जा को काफी बढ़ावा दे रही है.

By Preeti Dayal | August 12, 2025 12:44 PM

Bihar Free Electricity: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की थी, जिसका सीधा लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा. इस बीच आज मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार घरेलू उपभोक्ताओं से फीडबैक लिए. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम नीतीश कई उपभोक्ताओं से जुड़े. इस दौरान उन्होंने फ्री बिजली के बाद अब घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगाए जाने की बात कही.

सौर ऊर्जा को दिया बढ़ावा

संवाद कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश ने 125 यूनिट फ्री बिजली के फायदे गिनाए और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने पर जोर दिया. सीएम नीतीश बोले, राज्य सरकार घर-घर मुफ्त सोलर पैनल लगवाएगी. अगर कोई उपभोक्ता अपने घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो बिहार सरकार यह काम करवा देगी. उन्हें इसके लिए कुछ नहीं करना पड़ेगा.

सीएम आवास से की थी शुरूआत

सीएम नीतीश कुमार संवाद कार्यक्रम में यह भी बोले कि राज्य के सभी सरकारी भवनों में सोलर पैनल लग रहे हैं. खास बात यह है कि इसकी शुरुआत सीएम नीतीश ने खुद ही अपने आवास से की थी. ऐसे में अब आम लोगों को भी मुफ्त सोलर पैनल उपलब्ध कराए जाएंगे.

उपभोक्ता ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद

संवाद कार्यक्रम में गयाजी जिले की एक उपभोक्ता ने कहा, पिछले महीने से जो 125 यूनिट फ्री किया है तो मेरा भी बिजली बिल जीरो आया है. 400 या फिर 500 रुपये बिजली बिल हमलोग को देना पड़ता था, लेकिन अब वह बच रहा है. इस पैसे को बच्चों की पढ़ाई में लगा सकेंगे. दरअसल, यहां आने पर और लोगों ने भी बताया कि उनका भी बिल जीरो आया है. इसके लिए कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया.

सम्राट चौधरी क्या बोले?

इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सम्राट चौधरी बोले, दूसरे राज्यों में अगर 125 यूनिट फ्री बिजली है और यदि 126 यूनिट आ गया तो पूरा पैसा देना होता है. लेकिन बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 100 फीसद सब्सिडी देने का निर्णय लिया है. आगे भी जो बिल होगा उसमें भी हम लोग सब्सिडी देते रहेंगे.

Also Read: Bihar Flood Alert: बिहार में गंगा का तांडव जारी, रौद्र लहरों में समा गए 30 घर, जान बचा कर भागे लोग