Bihar Flood: बिहार में डेंजर लेवल के ऊपर ही बह रही गंगा-कोसी समेत कई नदियां, बाढ़ से बिगड़े हालात

Bihar Flood: बिहार में गंगा, कोसी समेत कई नदियां अभी भी खतरे के निशान के ऊपर ही बह रही है. बाढ़ से कई जिलों के हालात बिगड़ने लगे हैं. लोग सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेने लगे हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 8, 2025 3:48 PM

Bihar Flood: बिहार में नदियों का जलस्तर हाल में तेजी से बढ़ा. जिससे बाढ़ का संकट कई जिलों में गहरा गया है. गंगा-कोसी समेत प्रदेश में बहने वाली तमाम नदियां उफान पर है. पिछले दो दिनों से बारिश में थोड़ी कमी हुई है. जिससे नदियों का जलस्तर घटने लगा है. हालांकि बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा अभी भी डेंजर लेवल के ऊपर ही बह रही है.

बक्सर और भागलपुर में गंगा का जलस्तर

बक्सर में गंगा का जलस्तर आज शुक्रवार को दिन में 12 बजे के बाद 60.65 सेमी दर्ज हुआ. गंगा यहां डेंजर लेवल 60.32 के ऊपर बह रही है.पटना के दीघाघाट, गांधी घाट में भी गंगा खतरे के निशान से ऊपर ही बह रही है. भागलपुर में भी गंगा खतरे के निशान के ऊपर है.भागलपुर में गंगा का जलस्तर डेंजर लेवल के ऊपर 34.32 सेंटीमीटर रिकॉर्ड हुआ है. कहलगांव में डेंजर लेवल 31.09 है जबकि गंगा यहां 32.33 सेंटीमीटर पर है.

Bihar flood

कोसी नदी का उफान जारी, कर्मनाशा का पानी घट रहा

कोसी नदी का जलस्तर कटिहार के कुरसेला में शुक्रवार को दिन में 12 बजे के बाद 31.12 सेंटीमीटर रिकॉर्ड हुआ जो डेंजर लेवल 30 के ऊपर है. सुपौल के वीरपुर में गंगा डेंजर लेवल 74.70 के ऊपर 75.23 सेंटीमीटर पर बह रही है. चौसा में कर्मनाशा नदी का पानी अब घट रहा है. लेकिन अभी भी पानी डेंजर लेवल के ऊपर ही है. कोसी सोन स्थिर है जबकि बूढी गंडक का पानी खगड़िया में बढ़ रहा है.

ALSO READ: Video: बिहार के सीतामढ़ी में मां जानकी मंदिर का हुआ भूमि-पूजन, गृह मंत्री अमित शाह ने रखी पहली ईंट

Bihar flood

बिहार में बाढ़ से हाहाकार

नदियों का जलस्तर बढ़ा तो बाढ़ के हालात भी कई इलाकों में गहरा गए हैं. पटना के बिंद टोली समेत कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भागलपुर में शाहकुंड, गोराडीह, गोपालपुर समेत कई इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं. सुलतानगंज में भी बाढ़ का प्रकोप बढ़ रहा है. बक्सर में बाढ़ का पानी सिमरी प्रखंड में गंगा नदी की बाढ़ से रामदास राय का डेरा थाना पूरी तरह पानी से घिर गया है. बेगूसराय, भोजपुर और हाजीपुर में भी बाढ़ का प्रकोप बढ़ा है.