Patna News: आधुनिक श्मशान घाट ‘मोक्ष द्वार’ के नाम से जाना जाएगा! जानें कब होगा तैयार, ईशा फाउंडेशन करेगा संचालन
Patna News: राजधानी में बन रहा बिहार का पहला आधुनिक श्मशान घाट ‘मोक्ष द्वार’ अगस्त के अंत तक पूरा हो जाएगा. 89.40 करोड़ की लागत से बन रहे इस परिसर में इलेक्ट्रिक शवदाह ओवन और कई सुविधाएं होंगी. इसके संचालन के लिए ईशा फाउंडेशन से बात चल रही है. टीम बुधवार को मुआयना के लिए भी पहुंची.
Patna News: बिहार का पहला आधुनिक श्मशान घाट अगस्त माह के अंतिम सप्ताह तक पूरा कर लिया जायेगा. अब संचालन के लिए टेंडर की प्रकिया चल रही है. यहां ए-राधा रमन-सी की चार इलेक्ट्रिक क्रीमेसन ओवन इंस्टॉल कर दिया गया है. इसी कंपनी की 15 अगस्त से पहले छह वूडक्रीमेसन को इंस्टॉल कर दिया गया है. इस कंपनी को 15 अगस्त 2030 तक इसकी रखरखाव की भी जिम्मेदारी दी गयी है. पटना स्मार्टसिटी व बिहार शहरी अवसंरचना विकास निगम (बुडको) द्वारा 4.5 एकड़ में 89.40 करोड़ रुपये की लागत से यह श्मशान घाट तैयार किया जा रहा है.
द्वार पर लगाया जायेगा ओम चिन्ह
बता दें कि, श्मशान घाट के मुख्य द्वार का डिजाइन तैयार कर लिया गया है. इसका नामकरण भी कर लिया गया है. यहां दो द्वार बनायेजायेंगे. पहले का नाम मोक्ष द्वार (Moksha Dwar)होगा. जबकि, दूसरे का नाम बैकुंठ द्वार (Vaikuntha Gate) रखा जायेगा. द्वार पर कांसे से बना ओम चिन्ह भी स्थापित किया जायेगा. इसके अलावे पूजा के लिए शिवा स्टेच्यू भी लगाया जायेगा. परिसर में अस्थियों को विसर्जित करने व स्नान करने के लिए दो तालाब तैयार किए जा रहे हैं. इसे सुसज्जित करने के लिए फाउंटेन लगेगी.
ये भी पढ़ें: बैरिया बस स्टैंड की सितंबर से बदलेगी सूरत, मिलेगी ये सुविधाएं
मुआयना के लिए पहुंची ईशा फाउंडेशन की टीम
शवदाहगृह के संचालन के लिए कोयंबटूर के गैर-लाभकारी और आध्यात्मिक संगठन ईशा फाउंडेशन (Isha Foundation) से बात चल रही है. प्रस्ताव मिलने के बाद फाउंडेशन की टीम मुआयना के लिए पहुंची. परिसर को विजिट करने के बाद उन्हें आकर्षक लगा. उनके साथ में स्मार्टसिटी के वरीय अधिकारी भी थे. वे परिसर में तैयार प्रतिक्षालय, प्रार्थना घर आदि का भी मुआयना किया. टीम ने लोगों की सुविधा के लिए वेंडिंग जोन, पार्किंग स्थल व करीब 42 सौ वर्ग मीटर में फैला बैठने के शेड को भी जरूरी बताया.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक से होगी कमाई! पटना में लगेंगी Reverse Vending Machine, जानें कहां और कैसे?
कार्य अपने अंतिम रूप में है़. क्रीमेसन ओवन इंस्टॉल कर दिये गये हैं. इसी माह तैयार कर लिया जायेगा. पिछले श्मशान घाट से यह तीन गुना बड़ा और कई सुविधाओं से युक्त है. दो किमी का पाइपलाइन बिछाकर गंगा नदी से पानी परिसर में बनाए जा रहे तालाब में लाने का काम पूरा कर लिया गया है.
– अनिमेष कुमार पराशर, एमडी बुडको व पटना स्मार्टसिटी
