Bihar Election: अमित शाह से पहले जेपी नड्डा आ रहे बिहार, 26 मार्च को NDA नेताओं की होगी अहम बैठक

Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक 26 तारीख को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी.

By Ashish Jha | March 24, 2025 9:39 AM

Bihar Election: पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी है. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है. यह बैठक 26 तारीख को शाम 7 बजे आयोजित की जाएगी.

संजय जायसवाल के आवास पर होगी बैठक

भाजपा नेता संजय जायसवाल के आवास पर बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस दौरान बिहार चुनाव को लेकर रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही चुनावी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. इस बैठक में पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे.

विधानसभा के लिए तय होंगे दिशा-निर्देश

माना जा रहा है कि बीजेपी के प्रमुख नेता इस बैठक के माध्यम से चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और बिहार में एनडीए के चुनावी प्रचार को गति देने की योजना बनाएंगे. इसे लेकर राजनीतिक गलियारो में चर्चा तेज हो गई है. सभी की नजर अब इस बैठक पर रहेगी, क्योंकि इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं, जो आगामी बिहार चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं.

Also Read: बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, इन शहरों से लोग अब तीन घंटे में पहुंचेंगे पटना