Bihar Election 2025: जब 1977 में पहली बार जीप से नामांकन करने गये थे लालू, आज बेटे के लिए व्हीलचेयर पर पहुंचे राघोपुर
Bihar Election 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन जारी है. आज 15 अक्टूबर दिन बुधवार को तेजस्वी यादव ने पूरे परिवार के साथ राघोपुर से नामांकन किया. इस दौरान लालू यादव व्हीलचेयर चेयर पर बैठकर पत्नी राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ तेजस्वी यादव का पर्चा भरवाने के लिए वैशाली पहुंचे.
Bihar Election 2025: यह सत्य है कि समय तेजी से बदलता है. यह तस्वीर तेजस्वी यादव के नामांकन के दौरान देखने को मिली. एक वह दिन था जब लालू यादव पहली बार चुनाव लड़े थे, तो वह 1977 में जीप से नामांकन करने पहुंचे थे. लेकिन आज जब लालू यादव अपने बेटे के नामांकन में व्हीलचेयर चेयर पर बैठकर पहुंचे थे. इस दौरान लालू यादव, राबड़ी देवी और बड़ी बेटी मीसा भारती के साथ व्हीलचेयर चेयर पर बैठकर हाजीपुर समहरणालय पहुंचे, जहां पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राघोपुर से हाजीपुर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा के समक्ष नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हजारों की संख्या में समर्थकों की भीड़ थी.
जब पहली बार जीप से नामांकन करने पहुंचे थे लालू यादव
लालू यादव के पास 48 साल का सियासी अनुभव है. लालू यादव ने छात्र यूनियन, संसद, विधानसभा, विधान परिषद समेत कई चुनाव लड़ चुके है. लेकिन जब लालू यादव पहली बार चुनाव मैदान में उतरे थे, उसकी बात ही कुछ अलग थी. 48 साल पहले 1977 में लालू यादव पहली बार लोकसभा का चुनाव सारण सीट से लड़े थे. उस वक्त लालू यादव सिर्फ 29 साल के थे. 29 साल की उम्र में पहली बार नामांकन करने जीप पर बैठकर सारण पहुंचे थे. बिहार के सियासी सफर में 29 साल के युवा लालू ने कई सियासी कीर्तिमान खड़े किए थे. लालू यादव जब पहली बार लोकसभा चुनाव लड़े थे, उस समय लालू यादव पटना यूनिवर्सिटी में छात्र नेता थे.
लालू यादव को देखने के लिए जुटे थे हजारों समर्थक
लालू यादव ने पहली बार सारण सीट से लोक सभा चुनाव जीतकर कमाल कर दिखाया था. उस समय संसद पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के युवा नेताओं में लालू यादव शामिल थे. 1977 के दौरान सबसे चर्चित चेहरा लालू यादव बन गए. 1977 से 1990 तक बिहार की राजनीति में कई बड़े बदलाव हुए. लालू यादव 1990 से 1997 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद 2004 से 2009 तक यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे. वहीं लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी ने भी बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में तीन कार्यकाल पूरे किए हैं.
राजद का पारंपरिक गढ़ रही है राघोपुर सीट
राजनीतिक गलियारों में अपनी विशेष पहचान बना चुके आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ हाजीपुर अनुमंडल के पास जुटी थी. बता दें कि राघोपुर सीट राजद का पारंपरिक गढ़ रही है. यहां से पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी विधायक रह चुके हैं. तेजस्वी यादव अब तीसरी बार इसी सीट से चुनावी मैदान में हैं. हाजीपुर का पूरा इलाका बुधवार को चुनावी माहौल में डूबा रहा और सभी की नजरें राघोपुर की इस हॉट सीट पर टिकी हैं.
