Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी की परछाई भी गलत करेगी तो सजा मिलेगी’ तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले 20 महीने दीजिए, बिहार बदल दूंगा
Bihar Election 2025: बिहार की सियासत में जैसे-जैसे चुनावी तापमान बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नेताओं की भाषा और लहजा दोनों गर्म होते जा रहे हैं. पहले चरण के मतदान के 14 दिन पहले महागठंबधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री फेस के लिए मुकेश सहनी के नाम की घोषणा कर कर दी.
Bihar Election 2025: तेजस्वी यादव ने आज अपने प्रेस कान्फ्रेस में सियासी हमला, जनवाद और भविष्य का विजन — तीनों को एक साथ परोसा. जहां उन्होंने खुद की ‘ईमानदार छवि’ को आगे रखा, वहीं एनडीए पर ‘नकलची सरकार’ और ‘थकी हुई सत्ता’ का ठप्पा जड़ दिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार की जनता उन्हें सिर्फ 20 महीने का मौका दे दे, तो वे वो सब कर दिखाएंगे जो एनडीए की सरकार 20 सालों में नहीं कर पाई. उन्होंने वादा किया कि गैस सिलेंडर 500 रुपये में मिलेगा, महिलाओं को आर्थिक सहयोग देने वाली योजनाएं बिना रिश्वत के लागू होंगी और भ्रष्टाचार पर जीरो टालरेंस रहेगा. उन्होंने साफ कहा — “तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी, तो उसको भी सजा दिलाऊंगा.”
तेजस्वी की परछाई भी गलत काम करेगी, तो सजा मिलेगी
अपने बयान में तेजस्वी यादव ने भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे पर खुद को कठोर नेता के रूप में पेश किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कानून- व्यवस्था की स्थिति बिगड़ चुकी है, “कोई ऐसा दिन नहीं जब 200 राउंड गोलियां नहीं चलती हों. अपराध बढ़ रहा है, लेकिन करप्शन और अपराध पर मैं कभी समझौता नहीं करूंगा. मेरी परछाई भी गलत काम करेगी, तो उसे भी सजा दिलाने का काम करूंगा.” तेजस्वी ने खुद को एक ईमानदार, निर्णायक और जनहित केंद्रित नेता के रूप में पेश करने की कोशिश की.
हमारे पास विजन है, इनके पास कांपी — एनडीए पर हमला
तेजस्वी ने अपने भाषण में बार-बार एनडीए को “विजनहीन और नकलची सरकार” बताया. उन्होंने कहा, “हमने माई-बहन योजना बनाई, तो इन्होंने रिश्वत देकर 10 हजार का लोन देने का खेल शुरू कर दिया. हमने पेंशन योजना की बात की, तो वो भी वही करने लगे. ये लोग थके हुए हैं, इनके पास कोई नई सोच नहीं है, बस हमारी योजनाओं की नकल करते हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी और जेडीयू की सरकार जनता के मुद्दों से कट चुकी है, और सिर्फ कुर्सी बचाने की राजनीति कर रही है. तेजस्वी बोले, “इनके पास सिर्फ एक एजेंडा है — कुर्सी, कुर्सी और कुर्सी. लेकिन हमारे पास बिहार बदलने का विजन है.”
5 साल नहीं, सिर्फ 20 महीने दीजिए — विकास का दावा
तेजस्वी यादव ने अपने पुराने चुनावी वादों को दोहराते हुए कहा कि अगर उन्हें 20 महीने की सरकार चलाने का मौका मिले, तो वो वह सब काम कर देंगे जो पिछले दो दशकों में नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “हम लोगों ने 17 महीने में आईटी पॉलिसी बनाई, युवाओं के लिए नौकरियां निकालीं, रोजगार मेलों की शुरुआत की. बिहार के लोग हमें सिर्फ 20 महीने का मौका दें, हम बिहार को पटरी पर ला देंगे.”
गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे — घर-घर की राहत का वादा
महंगाई पर प्रहार करते हुए तेजस्वी ने ऐलान किया कि उनकी सरकार बनते ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, “आज रसोई गैस गरीबों की पहुंच से बाहर है. हमारी सरकार बनी तो हर घर को राहत मिलेगी. गैस सिलेंडर 500 रुपये में देंगे. महिलाएं अब झूठे वादे नहीं, असली राहत चाहती हैं.” यह घोषणा सीधा महिला वोट बैंक को साधने की कोशिश थी — खासकर महिला जीविका समूहों और रसोई आधारित गृहिणियों को, जो लगातार महंगाई से प्रभावित रही हैं.
नीतीश को सीएम चेहरा क्यों नहीं बना रही बीजेपी? — बड़ा सवाल
प्रेस कान्फ्रेस के अंत में तेजस्वी ने सबसे बड़ा सियासी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने हमेशा मुख्यमंत्री का चेहरा पहले घोषित किया, लेकिन इस बार नीतीश कुमार का नाम क्यों नहीं लिया जा रहा? अमित शाह ने साफ कहा कि विधायक दल तय करेगा. क्या बीजेपी नीतीश जी को अब भरोसे लायक नहीं मानती?” तेजस्वी ने इसे एनडीए की अंदरूनी खींचतान का संकेत बताते हुए कहा कि “यह नीतीश जी का आखिरी चुनाव है, अमित शाह जी खुद कह चुके हैं.” उनका यह बयान जेडीयू कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना को भड़काने वाला साबित हो सकता है.
हिंदू-मुस्लिम नहीं, संविधान बचेगा — एकता की अपील
तेजस्वी यादव ने अपने भाषण का एक हिस्सा सांप्रदायिक सौहार्द को समर्पित किया. उन्होंने कहा, “हम हर जाति, हर धर्म के नौजवानों को साथ लेकर चलना चाहते हैं. कोई माई का लाल नहीं है जो हमारे संविधान को बदले या आरक्षण खत्म करे. हम किसी को दंगा नहीं करने देंगे. नया बिहार तभी बनेगा जब सब साथ आएंगे.”
Also Read: तेजस्वी यादव सीएम तो मुकेश सहनी बने डिप्टी सीएम फेस, महागठबंधन की पीसी में अशोक गहलोत ने की घोषणा
