Bihar Election 2025: सपा प्रमुख अखिलेश यादव आ रहे हैं बिहार, राहुल गांधी-तेजस्वी यादव के साथ करेंगे चुनावी सभा
Bihar Election 2025: बिहार के चुनावी रणक्षेत्र में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहली नवंबर से प्रचार के लिए उतरेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि चुनाव भर वह आधा दर्जन रैलियों को संबोधित करेंगे.
Bihar Election 2025: पटना. बिहार में छठ महापर्व के बाद अब चुनाव महापर्व की तैयारी है. देश भर से तमाम राजनीतिक दलों के नेता बिहार आ रहे हैं. पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश से मुलायम सिंह यादव के कई पारिवारिक सदस्य भी बिहार आनेवाले हैं. करहल विधायक और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव गुरुवार से बिहार में डेरा डालेंगे. एक नवंबर को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी बिहार के रण में उतरेंगे. अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी और सपा सांसद डिंपल यादव के बिहार आने की भी सूचना है.
आधा दर्जन सीटों पर करेंगे चुनावी सभा
बिहार में समाजवादी पार्टी का कोई उम्मीदवार चुनाव नहीं लड़ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सक्रियता को गठबंधन की एकजुटता के संकेत के रूप में देखा जा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव यहां महागठबंधन के उम्मीदवारों के लिए वोट मागेंगे. चुनाव अभियान के दौरान अखिलेश यादव के करीब आधा दर्जन जगहों पर रैलियों को संबोधित करने की संभावना है. डिंपल यादव भी बिहार में चुनावी जनसभा संबोधित कर सकती हैं. हालांकि पार्टी की ओर से विस्तृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन अगले एक-दो दिनों में प्रचार कार्यक्रम का अंतिम खाका तैयार कर लिया जाएगा.
इंडिया गठबंधन में सपा की सक्रियता बढ़ी
सपा के नेताओं की माने तो अखिलेश यादव लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार में इंडिया गठबंधन से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव के साथ संयुक्त रैली भी संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव के दौरे से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि विपक्षी दलों में नई रणनीति पर मंथन शुरू हो गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में वोटिंग होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण की 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को, जबकि दूसरे चरण की 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सभी 243 सीटों के लिए मतगणना 14 नवंबर को होगी.
Also Read: Bihar Election 2025: बिहार भाजपा में नयी पीढ़ी की राजनीति, 16 पुराने विधायक हुए बेटिकट
