Bihar Election 2025: बिहार में 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान, प्रदेश के 10 जिलों में EVM खराब, जानें जिलेवार वोटिंग प्रसेंटेज

Bihar Election 2025: बिहर में सुबह 7 बजे से 121 सीटों पर मतदाता जारी है. प्रदेश के ज्यादातर बूथों पर मतदाता बड़े उत्साह के साथ वोट करने के लिए कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे है. आइए जानते है कि सुबह सात बजे से अब तक प्रदेश के किस जिले में कितने प्रतिशत मतदान हुआ है.

By Radheshyam Kushwaha | November 6, 2025 10:36 AM

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए वोटिंग है. प्रदेश के 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. सुबह सात बजे से 9 बजे तक प्रदेश में 13.13% फीसदी वोटिंग अब तक हो चुकी है. बतादें कि चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे.

Bihar Election 2025: जानें किस जिले में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

बिहार में सुबह सात बजे से 09 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत मतदान हो चुका है. मधेपुरा में 13.74 प्रतिशत, सहरसा में 15.27 प्रतिशत, दरभंगा में 12.48 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत, गोपालगंज में 13.97 प्रतिशत, सीवान में 13.35 प्रतिशत, सारण में 13.30 प्रतिशत, वैशाली में 14.30 प्रतिशत, समस्तीपुर में 12.86 प्रतिशत, बेगूसराय में 14.60 प्रतिशत, खगड़िया 14.15 प्रतिशत, मुंगेर में 13.37 प्रतिशत, लखीसराय में 13.39 प्रतिशत, शेखपुरा में 12.97 प्रतिशत, नालंदा में 12.45 प्रतिशत, पटना में 11.22 प्रतिशत, भोजपुर में 13.11 प्रतिशत, बक्सर में 13.28 प्रतिशत मतदान अब तक हुआ है.

सहरसा में सबसे अधिक और नालंदा में कम वोटिंग प्रतिशत

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है और मतदाता उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 9 बजे तक कुल 13.13 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. सहरसा जिले में सबसे अधिक 15.27 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. वहीं सबसे कब वोटिंग नालंदा में 11.22 प्रतिशत हुआ है.

हायाघाट विधानसभा के पिपरौलिया गांव के लोगों ने मतदान का किया बहिष्कार

हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. इस मौके पर अंचलाधिकारी शशि कुमार भास्कर और एपीएम थानाध्यक्ष संजीत कुमार लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन एक भी मतदाता मतदान करने के लिए तैयार नहीं हो रहे हैं. वैशाली के लालगंज के बूथ नंबर 334-335 में EVM खराब होने पर लोगों ने नारेबाजी करते हुए बूथ पर जमकर हंगामा किया. वहीं दरभंगा के बूथ नंबर 153 पर EVM खराब होने की सूचना मिल रही है. राघोपुर में भी EVM खराब होने से मतदान रोकना पड़ा है.

Also Read: Bihar Election Phase 1 Voting LIVE: सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत वोटिंग, सहरसा में सबसे अधिक मतदान