Bihar Election 2025: नीतीश, राहुल, प्रियंका से लेकर प्रशांत किशोर तक…चुनावी रण में उतरे दिग्गज स्टार प्रचारक

Bihar Election 2025: बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है और अब मैदान में उतर रहे हैं राजनीतिक दलों के “चुनावी चेहरे”. किसी ने संगठन के पुराने योद्धाओं पर दांव लगाया है तो किसी ने करिश्माई नेताओं को आगे बढ़ाया है. हर पार्टी ने अपनी स्टार प्रचारकों की फौज उतारकर प्रचार अभियान को धार देने की तैयारी कर ली गई हैं

By Pratyush Prashant | October 18, 2025 9:34 AM

Bihar Election 2025: विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जनता दल (यूनाइटेड), कांग्रेस, जनसुराज और भाकपा (माले) ने निर्वाचन आयोग को नामों की सूची सौंपी है. इन सूचियों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, प्रशांत किशोर, दीपंकर भट्टाचार्य जैसे बड़े चेहरे शामिल हैं. इन स्टार प्रचारकों की मौजूदगी न सिर्फ जनसभाओं को ऊर्जा देगी, बल्कि मतदाताओं को साधने में दलों की रणनीति को भी उजागर करती है.

जदयू ने उतारे 40 स्टार प्रचारक, नीतीश-कुशवाहा से लेकर कविता सिंह तक

जनता दल (यूनाइटेड) ने विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इस सूची में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम सबसे ऊपर है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय नेताओं के साथ महिला नेताओं को भी महत्वपूर्ण स्थान दिया है.

प्रमुख नामों में संजय कुमार झा, राजीव रंजन सिंह ‘ललन सिंह’, रामनाथ ठाकुर, विजेंद्र प्रसाद यादव, उमेश सिंह कुशवाहा, विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, मनीष कुमार वर्मा शामिल हैं.

अन्य नेताओं में आफाक अहमद खान, सरयू राय, कौशलेंद्र कुमार, देवेश चंद्र ठाकुर, दिलेश्वर कामत, दिनेश चंद्र यादव, हर्षवर्धन सिंह, अरुण कुमार, के साथ-साथ महिला नेताओं में लवली आनंद, रीना यादव, कविता सिंह, कहकशां परवीन, भारती मेहता, डॉ. श्वेता विश्वास जैसी हस्तियां भी प्रचार में उतरेंगी.

पार्टी ने सामाजिक और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए यह सूची तैयार की है ताकि बिहार के हर हिस्से में चुनावी अभियान को मजबूती दी जा सके.

कांग्रेस की सूची में राहुल-प्रियंका के साथ दिग्गजों की लंबी कतार

कांग्रेस पार्टी ने भी पहले चरण के लिए अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के नाम सबसे ऊपर हैं.

इसके अलावा कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं — अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सुखविंदर सिंह सुख, दिग्विजय सिंह, अधीर रंजन चौधरी, मीरा कुमार, सचिन पायलट, रणदीप सिंह सुरजेवाला, तारिक अनवर, डॉ. मोहम्मद जावेद, अखिलेश प्रसाद सिंह.

युवा और जुझारू चेहरों में कन्हैया कुमार, अलका लंबा, इमरान प्रतापगढ़ी, पवन खेड़ा जैसे नाम भी हैं. कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि इन दिग्गजों के जरिए वह राज्य में अपनी उपस्थिति को मजबूती से दर्ज कराना चाहती है.

Star campaigner of every party in bihar

जन सुराज के 20 प्रचारक मैदान में, PK फिर से सक्रिय

प्रशांत किशोर की अगुवाई वाले जन सुराज ने भी अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को भेजी है. इसमें प्रमुख नाम प्रशांत किशोर, राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार भारती, और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के हैं.

सूची में सीताराम यादव, देवेंद्र प्रसाद यादव, पवन वर्मा, अफाक अहमद, रामबली चंद्रवंशी, विनिता विजय, सुभाष सिंह कुशवाहा, शाहनवाज बादर जैसे नेता भी शामिल हैं. जन सुराज ने अपने सीमित लेकिन रणनीतिक प्रचारक दल के जरिए स्थानीय स्तर पर प्रभावी अभियान चलाने की तैयारी की है.

माले ने भी जारी की 40 नामों की लिस्ट, दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में प्रचार

भाकपा (माले) ने भी विधानसभा चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. इसमें महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य के साथ स्वदेश भट्टाचार्य, मीना तिवारी, शशि यादव, कुणाल धीरेंद्र झा, अमर सिंह, राजाराम सिंह, सुदामा प्रसाद, मंजू प्रकाश, जनार्दन प्रसाद जैसे पुराने और नए चेहरों का समावेश है.

युवा नेताओं में सुचेता डे, एन साईं बालाजी, प्रसेनजीत कुमार जैसे नाम हैं, जो विभिन्न सामाजिक आंदोलनों से जुड़े रहे हैं. माले ने ग्रामीण और हाशिए पर खड़े वर्गों में अपनी पैठ को और गहराने के लिए इन प्रचारकों को मैदान में उतारा है.

भाजपा की स्टार प्रचारक टीम में नेताओं के साथ भोजपुरी सितारों की एंट्री

भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके साथ ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, गिरिराज सिंह, देवेंद्र फडणवीस, हिमंत बिस्वा सरमा और स्मृति ईरानी को भी इस सूची में जगह मिली है.

दिलचस्प बात यह है कि पार्टी ने राजनीतिक दिग्गजों के साथ-साथ सांस्कृतिक और सिनेमाई अपील को भी साधने की कोशिश की है. भाजपा ने भोजपुरी सितारों पवन सिंह, मनोज तिवारी, रवि किशन और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को भी स्टार प्रचारक बनाया है. ये चेहरे खासकर भोजपुरी भाषी इलाकों में मतदाताओं को प्रभावित करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, नंदकिशोर यादव, राजीव प्रताप रूडी, राधा मोहन सिंह, नित्यानंद राय, रेणु देवी और विजय कुमार सिन्हा जैसे कई वरिष्ठ बिहार नेताओं को भी इस सूची में जगह दी गई है.

Star campaigner of every party in bihar

राजद ने पारिवारिक और क्षेत्रीय चेहरों पर जताया भरोसा

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भी अपनी 40 सदस्यीय स्टार प्रचारक टीम का ऐलान कर दिया है. इसमें पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य चेहरे होंगे. इनके अलावा पार्टी ने अपनी पारिवारिक और भावनात्मक अपील को बढ़ाने के लिए लालू की बेटी रोहिणी आचार्या को भी स्टार प्रचारक बनाया है.

सीवान के दिवंगत पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को भी सूची में जगह मिली है, जिससे पार्टी ने सीमांचल और सिवान-सारण इलाके में अपनी पकड़ और भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करने की रणनीति अपनाई है.

राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, डॉ. मीसा भारती, अली अशरफ फातमी, प्रो. मनोज झा और मुकुंद सिंह समेत कई वरीय नेता भी स्टार प्रचारक की सूची में शामिल हैं.

चुनावी प्रचार में दिग्गजों की एंट्री, गर्माएगी सियासी जमीन

चारों दलों द्वारा स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी करने के बाद बिहार की सियासी जमीन गरमाने लगी है. बड़े-बड़े जनसभाएं, रोड शो और सोशल मीडिया कैंपेन के ज़रिए मतदाताओं को प्रभावित करने की तैयारी तेज हो गई है. जहां एनडीए घटक जदयू ने क्षेत्रीय समीकरणों पर दांव लगाया है, वहीं कांग्रेस अपने राष्ट्रीय चेहरों के बल पर माहौल बनाने में जुटी है. जन सुराज और माले अपने-अपने समर्थन आधार को मजबूत करने पर फोकस कर रहे हैं.

Also Read: Bihar News: मेहंदी से जला पूरा शरीर,केमिकल मेहंदी बनी खतरा, पूर्वी चंपारण की महिला आइजीआइएमएस में भर्ती