Bihar Election 2025: बीजेपी का चुनावी गीत लॉन्च, मोदी-नीतीश की जोड़ी और विकास योजनाओं पर फोकस
Bihar BJP Song: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी ने अपना आधिकारिक चुनावी गीत जारी कर दिया है. साढ़े तीन मिनट के इस गाने में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी के साथ एनडीए सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को पेश किया गया है.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी ने अपना आधिकारिक चुनावी गीत जारी कर दिया है. करीब साढ़े तीन मिनट के इस कैंपेन सॉन्ग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को प्रमुखता से दिखाया गया है. गीत के बोल हैं- ‘गरीबन के पीएम आवत बानी, सुनी बढ़त बिहार के कहानी, आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर से एनडीए सरकार’, जो सीधे तौर पर एनडीए की वापसी की मांग को रेखांकित करता है.
गाना में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान
इस गाने के जरिए बीजेपी ने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का गुणगान किया है. खास तौर पर नीतीश सरकार द्वारा महिलाओं को नौकरियों में 35% आरक्षण, पेंशन में बढ़ोतरी, शिक्षा व्यवस्था में सुधार, छात्राओं को साइकिल योजना और गांव-गांव में स्कूल खोलने जैसे कार्यों को उजागर किया गया है.
गीत में केंद्र सरकार की बड़ी योजनाओं का भी जिक्र
गीत में बिहार के विकास को लेकर चल रही केंद्र सरकार की बड़ी परियोजनाओं का भी जिक्र है. इसमें एक्सप्रेसवे, हाइवे निर्माण, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत योजना, और विभिन्न शहरों में नए एयरपोर्ट शुरू करने की योजनाओं को दिखाया गया है. इन योजनाओं के जरिए बीजेपी ने अपने विकास के एजेंडे को जनता के सामने पेश किया है.
वीडियो में इन नेताओं को मिली जगह
वीडियो में पीएम मोदी और नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को भी स्थान दिया गया है. इससे यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि बीजेपी नीतीश कुमार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है.
भाजपा के इस चुनावी गीत को सोशल मीडिया समेत विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित किया जा रहा है. पार्टी का मकसद है कि बिहार की जनता तक एनडीए सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी पहुंचे ताकि 2025 के चुनाव में इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके.
Also Read: अमृत भारत एक्सप्रेस से 18 जुलाई को मुफ्त अयोध्या यात्रा, बिहार के इस स्टेशन से खुलेगी ट्रेन
