Bihar Durga Puja Live: बिहार में 40 फुट से ऊंचा नहीं बनेगा पंडाल, दुर्गा पूजा को लेकर पटना में भीड़

Bihar Durga Puja Live: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गया. शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है. इसमें नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती है. आइए जानते है बिहार में दुर्गा पूजा से जुड़ी हर अपडेट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 1:21 PM

मुख्य बातें

Bihar Durga Puja Live: आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गया. शारदीय नवरात्रि का आज पहला दिन है. इसमें नौ दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि इस दिन मां दुर्गा अपने भक्तों को सुख-समृद्धि व खुशहाली का आशीर्वाद प्रदान करती है. आइए जानते है बिहार में दुर्गा पूजा से जुड़ी हर अपडेट…

लाइव अपडेट

नौ दिनों का होगा शारदीय नवरात्र

शारदीय नवरात्र इस बार नौ दिनों का होगा. पूजा पंडालों में भी पूरी तैयारी की गयी है. पहले दिन विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच पूजा पंडालों में विद्वान पंडितों व आचार्यों के द्वारा कलश स्थापन किया जायेगा.

कलश स्थापना की सामग्री

कलश स्थापना के लिए सात तरह के अनाज, चौड़े मुंह वाला मिट्टी का एक बर्तन, पवित्र स्थान से लायी गयी मिट्टी, कलश, गंगाजल, आम या अशोक के पत्ते, सुपारी, जटा वाला नारियल, लाल सूत्र, मौली, इलाइची, लौंग, कपूर, रोली, अक्षत, लाल वस्त्र और पुष्प की जरूरत पड़ती है.

पूजा को लेकर पटना के बाजारों में भीड़

नवरात्र की पूजा को लेकर पटना सहित नगर के बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ लगी है. श्रद्धालु सुबह से ही पूजा सामग्री की खरीदारी करते रहे.

नवरात्र की नौ तिथियां होती है शुभ

नवरात्र के ये पावन दिन शुभ कार्यों के लिए बेहद ही उत्तम माने जाते है. इन दिनों कई शुभ कार्य किये जाते है. शास्त्रों के अनुसार, नवरात्र की नौ तिथियां ऐसी होती हैं. जिसमें बिना मुहूर्त देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है.

नवरात्रि को लेकर बाजारों में चलह-पहल

आज से नवरात्रि शुरू हो गया है. जिसके कारण बाजारों में चलह-पहल है. शहर में हर जगह पूजा प्रसाद की दुकानें सज गयी है. देवी मां के मंदिर के आसपास फूल की दुकानों पर भक्तों भीड़ जुटी है. मंदिरों में पूजा करने के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी है.

पूजा पंडालों में राजनीतिक गतिविधियों पर रहेगी नजर

दुर्गा पूजा और दशहरा को देखते हुए बिहार के सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर पुलिस ने लोगों को दिशा-निर्देश दे रही है. शांति पूर्वक दुर्गा पूजा का पर्व मनाने की अपील की गयी. पंडाल पर राजनीति गतिविधि पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेंगे. इस दौरान हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

40 फुट से ऊंचा नहीं बनेगा दुर्गा पूजा पंडाल

बक्सर जिले के ब्रह्मपुर नैनीजोर थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाठक के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक आयोजित कर बिहार सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन के साथ-साथ नियम और शर्तों का पाठ पढ़ाया गया. प्रशासन द्वारा जारी नियमों के अनुसार 20 फुट से अधिक ऊंची मूर्ति नहीं होगी तथा 40 फुट से अधिक ऊंचा पंडाल नहीं होना चाहिए.

बक्सर के दुर्गापूजा पंडाल में विराट रुप में दर्शन देंगी मां भगवती

नवरात्रि का आज पहला दिन है. चारों तरफ दुर्गा पूजा की धूम है. पूजा पंडाल शहर से लेकर गांव-देहात में निर्माण के कार्य में तेजी दिखने लगी है. बक्सर जिले के पंचमुखी चौक मुरार में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस बार यहां विराट रुप में दुर्गा मां दर्शन देगी.

बेऊर जेल में बंद 15 महिला व 145 पुरुष कैदी करेंगे दुर्गा पूजा

हत्या, डकैती समेत अन्य संगीन आरोप में पटना के बेऊर जेल में बंद नक्सली से लेकर कुख्यात तक मां दुर्गा की आराधना करेंगे. 15 महिला और 145 पुरुष कैदी व बंदी आज सोमवार से नवरात्रि की पूजा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version