Bihar Divas: दुबई में बजेगा बिहार का डंका, भोजपुरी गाने पर लगेंगे ठुमके…

बिहार प्रदेश के निर्माण के 121 वीं वर्षगाँठ के अवसर दुबई के भारतीय दूतावास में बिहार दिवस कॉन्क्लेव को आयोजन होगा. संजय जायसवाल, महेश भूपति, ऐक्टर चंदन रॉय, लोक गायिका देवी व अन्य दिग्गज अप्रवासी बिहारियों के साथ बिहार दिवस मनाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2023 5:05 PM

इंडिया पॉजिटिव द्वारा बिहार प्रदेश के निर्माण का 121वीं वर्षगांठ के अवसर पर दुबई के भारतीय दूतावास में आयोजित होने वाले बिहार दिवस कॉन्क्लेव को लेकर आज सोमवार को इनकम टैक्स गोलंबर स्थित होटल रेड वेलवेट में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस प्रेस वार्ता का उद्देश्य आगामी 19 मार्च को बिहार राज्य के 121वीं वर्षगांठ के अवसर पर इंडिया पॉज़िटिव द्वारा भारतीय दूतावास में बिहार दिवस कांक्लेव का आयोजन है. इस कार्यक्रम में दुबई में रहने वाले कई अप्रवासी बिहारी शामिल होंगे.

कई बड़े कलाकार, नेता व खिलाड़ी भी होंगे शामिल

इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल मुख्य अतिथि होंगे. बिहार से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले युवा अभिनेता चंदन रॉय, प्रसिद्ध टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति, लोक गायिका देवी व मैथिली सिंगर विकास झा व अन्य कई दिग्गज शामिल होंगे. इसके साथ ही दुबई के कई बड़े कारोबारी व यूएई के अधिकारी भी हिस्सा होंगे.

बिहार की संस्कृति का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर होगा

प्रेस वार्ता में इंडिया पॉज़िटिव के सचिव मनीष सिन्हा ने कहा कि “दुबई में अप्रवासी बिहारियों के साथ बिहार दिवस मनाने का कार्यक्रम पिछले 3 वर्षों से कोरोना के कारण हम नहीं कर पा रहे थे. बिहार दिवस कांक्लेव प्रदेश की संस्कृति का प्रचार प्रसार वैश्विक स्तर पर करेगी और साथ में अप्रवासी बिहारियों की आर्थिक व सामाजिक शक्ति का बिहार के विकास व सकारात्मक योगदान मिले इसका भी पहल करेगी. इसके साथ ही यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष संगठन द्वारा जारी रहेगा.

बिहार दिवस दुबई कार्यक्रम अप्रवासी बिहारियों को अपनी मिट्टी के विकास से जोड़ने में सफल होगी. वहीं, दुबई में रहने वाले बिहारी विकास सिंह ने कहा कि बिहार दिवस दुबई में मनाना और खासकर भारतीय वाणिज्य दूतावास में वहां रह रहे बिहारी समाज के लिए बड़ी बात है. मनीष सिन्हा के पहल के कारण यूएई में रहने वाले बिहारी इस कार्यक्रम के लिए बहुत उत्सुक हैं. इंडिया पॉज़िटिव संगठन के सदस्य सूजा सौरभ ने कहा कि सचिव व युवा नेता मनीष सिन्हा लगातार बिहार में सकारात्मक बदलाव को लेकर काम कर रहे है. इंडिया पॉज़िटिव की तरफ़ से बीबी वर्मा, चंदन सिंह, अवनीश सिन्हा, दिलीप, राजीव सिंह के साथ अन्य प्रमुख सदस्य भी प्रेस वार्ता में मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version