समय पर पूरा हो काम, उत्तर कोयल से ताजपुर पुल तक सरकार की पैनी नजर, मुख्य सचिव ने दी चेतावनी
Bihar Development Projects: बिहार में विकास कामों को तेज करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जल संसाधन और पथ निर्माण विभाग की बैठक हुई. सिंचाई, सड़क और पुल से जुड़ी योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं.
Bihar Development Projects: मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में सोमवार को जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए कि सभी योजनाओं की जांच करें और तय समय-सीमा के भीतर काम पूरा करें. हर सोमवार होने वाली इस समीक्षा का मकसद परियोजनाओं में तेजी लाना है.
टेंडर जारी
बैठक में सबसे पहले उत्तर कोयल जलाशय प्रोजेक्ट की प्रगति पर चर्चा हुई. इसकी कुल लागत 1367.61 करोड़ रुपये है. इस परियोजना के तहत राइट मेन कैनाल क्षेत्र में अब तक 1170 बिजली पोल और 18 ट्रांसफॉर्मर को सफलतापूर्वक शिफ्ट किया जा चुका है. पैकेज-7 का टेंडर खुल चुका है और उसका तकनीकी मूल्यांकन वॉपकोस द्वारा किया जा रहा है.
नवीनगर, अंबा, औरंगाबाद और मदनपुर इलाकों के लिए जल वितरण प्रणाली (water distribution system) का टेंडर जारी कर दिया गया है. किसानों के हित में 12 चिन्हित स्थानों से पंप के जरिए 2100 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई की अनुमति भी दे दी गई है. भूमि अधिग्रहण में भी अच्छी प्रगति हुई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल का करीब 65 प्रतिशत काम पूरा
इसके बाद मंडई वीयर और नहर प्रणाली परियोजना की समीक्षा की गई. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि जमीन अधिग्रहण का भुगतान किसानों को बिना किसी रुकावट के मौजा के अनुसार किया जाए. काम में तेजी लाने के लिए अलावा इंजीनियरों की तैनाती की गई है और स्थानीय समस्याओं को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों से लगातार बातचीत की जा रही है.
वहीं पथ निर्माण विभाग की बड़ी योजना ताजपुर-बख्तियारपुर गंगा पुल का करीब 65 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. यह पुल एनएच-31 को एनएच-28 से जोड़ेगा. मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि आरओबी से जुड़ी समस्याओं को जल्द दूर किया जाए और मई 2026 तक पुल का निर्माण हर हाल में पूरा हो.
इसे भी पढ़ें: अगले 120 घंटे बिहार में बदला रहेगा मौसम का मिजाज, 26 जिलों में ऑरेंज और 12 जिलों में IMD का येलो अलर्ट
नए साल पर घूमने का है प्लान तो चले आइए वाल्मीकि टाइगर रिजर्व, जानिए क्यों खास है यह जगह
