अब डीएलएड के लिए इससे ज्यादा फीस नहीं ले सकेंगे संस्थान, इस बार 30800 सीटों पर होगा एडमिशन, सरकार का बड़ा फैसला

Bihar DElEd: बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) ने डीएलएड के प्राइवेट संस्थानों के लिए फीस की अधिकतम सीमा तय कर दी है और प्रवेश प्रक्रिया की तिथियां जारी कर दी है. अब अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क पर ही नामांकन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर से शुरू होगा और चयन पूरी तरह मेरिट और आरक्षण के नियमों पर आधारित होगा.

By Paritosh Shahi | November 28, 2025 7:29 PM

Bihar DElEd: बिहार के प्राइवेट इंस्टिट्यूट में दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कोर्स के लिए अधिकतम शुल्क तय कर दिया गया है. शिक्षा विभाग, पटना के संयुक्त सचिव, शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एकेडमिक सेशन 2023-25 से प्रति छात्र अधिकतम 60 हजार रुपये प्रतिवर्ष तथा पूरे दो वर्ष के कोर्स के लिए कुल एक लाख 20 हजार रुपये से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा.

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह शुल्क अधिकतम सीमा है. डीएलएड कोर्स के संचालन के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित शिक्षक और कर्मियों की संख्या के आधार पर ही फीस संरचना तय की गयी है. यदि किसी संस्थान का व्यय निर्धारित मानक से कम होता है तो उसी अनुपात में नामांकन शुल्क में भी कमी की जायेगी.

एडमिशन के लिए 29 नवंबर से रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 में सफल स्टूडेंट्स के लिए रजिस्ट्रेशन तिथि जारी कर दी है. एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक वेबसाइट bsebdeled.com पर कर सकते हैं. समिति के अनुसार इस वर्ष 323313 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रवेश परीक्षा में 255468 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये हैं.

306 संस्थाएं, 30800 सीटें

राज्य में डीएलएड के 306 शिक्षण संस्थान हैं, जिनमें 60 सरकारी और 246 गैर-सरकारी संस्थान शामिल हैं. सरकारी संस्थानों में कुल 9100 सीटें और गैर-सरकारी संस्थानों में 21700 सीटें उपलब्ध हैं. इस प्रकार कुल 30800 सीटों पर नामांकन होगा.

नंबर के आधार पर पहले सरकारी शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नियमों के मुताबिक चयन होगा. इसके बाद ही गैर-सरकारी संस्थानों में शत-प्रतिशत नामांकन कराया जायेगा. मेरिट लिस्ट के मुताबिक अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के अनुसार संस्थान दिए जायेंगे.

इसे भी पढ़ें: Bihar Defence Corridor : ड्रोन से लेकर AK-47 मेन्‍यूफेक्‍चर करेगा बिहार, करियर बनाना है तो अभी से इन क्षेत्रों के लिए हो जाएं तैयार

नामांकन की पहली सूची 11 दिसंबर को होगी जारी

नामांकन के लिए पहली चयन सूची 11 दिसंबर को जारी की जायेगी. नामांकन 11 से 16 दिसंबर संबंधित संस्थानों में होगा. नामांकन कार्य रविवार को भी किया जायेगा. डीएलएड संस्थानों में नामांकन पूरी तरह मेरिट व आरक्षण प्रावधानों के आधार पर होगा. चयन के लिए अभ्यर्थियों का प्रवेश परीक्षा स्कोर (रैंक), संस्थानों में स्वीकृत सीटों की संख्या, ऑनलाइन आवेदन में भरे गए संस्थान विकल्प तथा राज्य सरकार के आरक्षण नियमों को आधार बनाया जायेगा.

प्रथम चयन सूची और केटेगरी वाइज कटऑफ रैंक समिति के पोर्टल https://www.bsebdeled.com पर जारी किया जायेगा. चयनित अभ्यर्थियों को उनका इंटिमेशन लेटर लॉगइन आइडी पर उपलब्ध कराया जायेगा, जिसे वे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा चयन की सूचना एसएमएस के जरिये भी दी जायेगी.