पटना में राहुल गांधी की यात्रा को लेकर साइबर सेल एक्टिव, सोशल मीडिया पर ये गलती पड़ेगी भारी…
Patna News: पटना में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. साइबर सेल भी एक्टिव है. सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को राजधानी पटना में होना है. राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई कद्दावर नेता इस यात्रा में शामिल रहेंगे. पटना का सियासी तापमान भी सोमवार को हाई रहेगा. वहीं इसे लेकर सुरक्षा की भी कड़ी तैयारी की गयी है. 500 पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. वहीं साइबर सेल भी सक्रिय है. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.
सोशल मीडिया पर नजर रखेंगी साइबर टीम, ये गलती पड़ेगी भारी…
पटना में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर साइबर सेल भी एक्टिव है. साइबर डीएसपी नीतीश चंद्र धारिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है. ताकि किसी तरह की फेक और भ्रामक खबर नहीं फैले, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो जाए. भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कार्रवाई होगी. साइबर डीएसपी ने लोगों से अपील भी की है कि कोई भी भ्रामक खबर अगर आती है, तो पहले उसे क्रॉस वेरिफाइ या ऑथेंटिकेट करें. सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
ALSO READ: Video: बांका में आभूषण कारोबारी की हत्या का Live वीडियो, लुटेरे से उलझे नवीन तो चार गोली मारी
कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी यात्रा
सोमवार को वोटर अधिकार यात्रा पटना की सड़कों पर उतरेगी. गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहा तक यात्रा निकालने की अनुमति मिली है. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 50 मजिस्ट्रेट व 500 पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. ऊंची इमारतों पर स्नैपर भी तैनात रहेंगे. जहां से वो निगरानी रखेंगे. महागठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ताओं का भी जुटान इस दौरान रहेगा.
बोले एडीएम…
इधर, पटना के एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि कांग्रेस या किसी व्यक्ति या दल की तरफ से गांधी मैदान में रविवार की रात को ठहरने या किसी अन्य कार्यक्रम के लिए परमिशन नहीं मांगी गयी है. जिला प्रशासन ने सभा की अनुमति दे दी थी. रैली की अनुमति पटना हाइकोर्ट द्वारा पारित आदेश के अनुरूप कुछ प्रतिबंधों के साथ दी गई है.
