Patna Crime: पटना में बैंक से 52 लाख लूटने वाले की गोली मारकर हत्या, 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग के बाद घर में दुबक गए लोग

Patna Crime News: पटना से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 52 लाख की बैंक लूट में शामिल रहे आरोपी अमन शुक्ला की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

By Abhinandan Pandey | January 5, 2026 9:26 PM

Patna Crime News: पटना से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. बैंक से 52 लाख लूटने वाले आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. बदमाशों ने युवक पर 10 राउंड से ज्यादा फायरिंग की है. जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई. घटना के बाद लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए और इलाके में सन्नाटा छा गया.

यह घटना पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के पी-सेक्टर, विद्यापुरी में हुई. सूचना मिलते ही सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार के साथ-साथ पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी गई है.

पार्क से निकलते ही अपराधियों ने कर दी फायरिंग

पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान अमन शुक्ला के रूप में हुई है. अमन पिछले छह महीने से अपने बच्चे की थेरेपी कराने के लिए नियमित रूप से विद्यापुरी पार्क के पास आता था. सोमवार को भी वह अपने बच्चे की थेरेपी कराकर लौट रहा था. शाम करीब 5:45 बजे, जैसे ही वह पार्क के पास से निकला, तभी बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने उसे निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.

गंभीर हालत में अमन शुक्ला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए गए हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों ने बेहद करीब से फायरिंग की.

अमन शुक्ला ने 2020 में लूटी थी बैंक

पुलिस के अनुसार अमन शुक्ला का आपराधिक इतिहास रहा है. वह बैंक लूट के एक बड़े मामले में शामिल था. वर्ष 2020 में पटना के बेऊर इलाके स्थित पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूटकांड में उसका नाम सामने आया था. उस दौरान 10 से 12 हथियारबंद अपराधियों ने बैंक में घुसकर 52 लाख 33 हजार 500 रुपये लूट लिए थे. लुटेरों ने बैंक में लगे डीवीआर को भी तोड़ दिया था, ताकि पहचान न हो सके. बैंक लूट के दौरान अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया था और फिर कैश रूम से रुपये लेकर फरार हो गए थे.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा.

Also Read: Bihar Teacher: बिहार के इस जिले के शिक्षकों को शिक्षा विभाग का अल्टीमेटम, 12 जनवरी तक हर हाल में करना होगा यह काम