Covid-19 Updates : बिहार में कोरोना पॉजिटिव के कुल 366 केस, अररिया और शेखपुरा संक्रमित जिलों में हुए शामिल

बिहार राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 20 नये मामले जांच के बाद पाये गये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. नये मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह संक्रमण नये जिलों को भी अपनी चपेट में ले रहा है.

By Samir Kumar | April 28, 2020 10:21 PM

पटना : बिहार राज्य में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 20 नये मामले जांच के बाद पाये गये है. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 366 हो गयी है. नये मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही यह संक्रमण नये जिलों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. मंगलवार को राज्य के अररिया और शेखपुरा जिला कोरोना पॉजिटिव जिलों की सूची में शामिल हो गये है. अब राज्य के 38 जिलों में अभी तक 27 जिले कोरोना से संक्रमित हो गये हैं.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि नये संक्रमितों में मुंगेर जिला में दो, कैमूर जिला में चार, गोपालगंज जिला में छह, बांका में एक, शेखपुरा जिला में एक, बक्सर में एक, सीतामढ़ी में एक, जहानाबाद में तीन और अररिया जिला में एक नये संक्रमित पाये गये हैं. बांका जिला के अमनगंज में 20 साल की महिला, अररिया जिला के चिकनी कमलदह में 28 साल का पुरुष संक्रमित हुआ है.

इधर, गोपालगंज जिला में के भोरे में 35 साल और 70 साल के पुरुष गोपालंगज शहर में 18 साल का लड़का, पंचदेवरी में 25 साल और 35 साल का पुरुष, मानपुर में 56 साल का पुरुष पॉजिटिव पाये गये हैं. कैमूर जिला के भभुआ में चार साल का लड़का, 19 साल का लड़का और 20 साल की लड़की संक्रमित हुई है. कैमूर जिला के चैनपुर में एक 22 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, मुंगेर जिला के सदर बाजार जामालपुर में फिर एक 42 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुआ है. नये संक्रमित होनेवाले शेखपुरा जिला में 26 साल का युवक भी संक्रमित हुए है.

बिहार में पॉजिटिव मरीजों की जिलावार आंकड़ा

मुंगेर – 92

पटना – 39

नालंदा – 35

रोहतास – 31

सीवान – 30

बक्सर – 26

कैमूर – 18

गोपालगंज – 18

भोजपुर – 9

बेगूसराय – 9

औरंगाबाद – 9

गया – 6

मधुबनी – 5

पूर्वी चंपारण – 5

भागलपुर – 5

सारण – 4

नवादा – 4

लखीसराय – 4

अरवल – 4

बांका – 3

वैशाली – 2

शेखपुरा – 1

पूर्णिया – 1

मधेपुरा – 1

जहानाबाद – 3

दरभंगा – 1

अररिया – 1

सीतामढ़ी – 1

कोरोना संदिग्ध रेलकर्मी पहुंचा जांच कराने, एनएमसीएच में किया गया क्वारेंटिन

दानापुर रेलमंडल के टीआरडी में हेल्पर पद पर कार्यरत रेलकर्मी सोमवार को कोरोना लक्षण की आशंका पर करबिगहिया स्थित केंद्रीय सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जांच कराने पहुंचा, जहां से उसे एनएमसीएच रेफर कर दिया. रेलकर्मी एनएमसीएच पहुंचा, तो डॉक्टर ने जांच सैंपल लेने के साथ ही उसे क्वारेंटिन वार्ड में भर्ती कर लिया. संदिग्ध रेलकर्मी की मंगलवार की शाम तक जांच रिपोर्ट नहीं मिली थी.

चार-पांच दिनों से थी खांसी-बुखार की शिकायत

महेंद्रू पोस्ट ऑफिस के समीप रहने वाले संदिग्ध रेलकर्मी ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से खांसी व बुखार की शिकायत थी. 26 अप्रैल से सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. इसके बाद कोरोना की आशंका को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी. इसके बावजूद हमने सोमवार तक ड्यूटी की. सोमवार को ड्यूटी पूरा करने के बाद खुद हॉस्पिटल पहुंचे और होम क्वारेंटिन के बदले भर्ती कर लिया. रेलकर्मी ने बताया कि हम लगातार ग्रुप में काम कर रहे हैं. पिछले 13 अप्रैल से लगातार चाकंद, बख्तियारपुर, पुनपुन, बेला व दानापुर में काम किये है.

Also Read: शर्मनाक हरकत करने वाला जमाती डिस्चार्ज, कोरोना वारियर्स से मांगी माफी, बोला- मैंने जीने की उम्मीद छोड़ दी थी
वार्ड में न शौचालय, न पीने के पानी की व्यवस्था

कोरोना संदिग्ध रेलकर्मी ने बताया कि जांच सैंपल देने के बाद होम क्वारेंटिन को लेकर डॉक्टर से आग्रह किया. लेकिन, अस्पताल में ही भर्ती किया. हमें जिस वार्ड में रखा गया है, उसमें तीन संदिग्ध क्वारेंटिन किये गये हैं. इस वार्ड में न हीं पीने के पानी और न हीं शौचालय की व्यवस्था है. अस्पताल कर्मी से पीने का पानी मांगते है, तो अपराधी जैसा बर्ताव करते हैं. क्वारेंटिन में भर्ती होने के समय दो लीटर पानी लेकर आये थे, उसी से मंगलवार की शाम तक काम चला रहे हैं. वहीं, शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है. शौचालय की गंदगी से मरीज बीमार हो जायेगा. इसकी शिकायत डॉक्टर व अन्य कर्मी से भी किये है. लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है.

Also Read: बिहार में चौकीदार से उठक-बैठक कराने वाले कृषि पदाधिकारी निलंबित
राज्य भर में अब तक 64 को मिली अस्पताल से छुट्टी

कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी ओर राहत की खबर है कि संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट भी रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि मंगलवार को कुल सात मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी है. इसमें बेगूसराय जिले के तीन और सीवान जिले का चार मरीज शामिल हैं. इस प्रकार अब तक कुल 64 संक्रमितों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है.

Also Read: Bihar News Updates : कोरोना संक्रमण के साथ ही डोर-टू-डोर कैंपेन में एईएस और जेई के संबंध में भी लें जानकारी : CM नीतीश
बिहार में स्वस्थ होनेवाले संक्रमितों के जिलावार आंकड़े

मुंगेर – 11

नालंदा – 6

सीवान – 22

पटना – 5

बेगूसराय – 5

बक्सर – 1

गया – 5

गोपालगंज – 3

नवादा – 2

सारण – 1

लखीसराय – 1

भोजपुर – 1

Also Read: COVID-19 संक्रमितों की ट्रैकिंग, माॅनिटरिंग के लिए Aarogya Setu रिस्टबैंड लगाया जायें : सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version