बिहार में रंगे हाथों पकड़ा रहे घूसखोर, निगरानी के इस प्रयोग से हो रही ताबड़तोड़ गिरफ्तारी…

Bihar News: बिहार में भ्रष्ट अफसरों और कर्मचारियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी इन दिनों हो रही है. निगरानी विभाग ने जो प्रयास किया है उसका रंग दिख रहा है. आम लोगों की शिकायत मिलते ही निगरानी सक्रिय हो जाती है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 5, 2025 7:45 PM

बिहार में भ्रष्ट कर्मचारी और अधिकारियों की धरपकड़ इन दिनों काफी तेज हो गयी है. पिछले कुछ महीनों का आंकड़ा देखा जाए तो आए दिन निगरानी विभाग कार्रवाई करके घूसखोर कर्मियों और अफसरों को गिरफ्तार कर रही है. ये सरकारी कर्मी रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जा रहे हैं. हाल कुछ ऐसा है कि अब इन सरकारी कर्मियों में हड़कंप भी मचा हुआ है. कब कौन निगरानी की जाल में फंस जाए, इसका भय भी साफ दिखता है. आखिर बिहार में धड़ल्ले से ये भ्रष्ट कर्मी कैसे रंगे हाथों पकड़े जा रहे, इसके पीछे की भी वजह है.

निगरानी की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक दिन में पांच रिश्वतखोर भी धराए

निगरानी विभाग ने पिछले कुछ महीनों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. हर एक सरकारी विभाग में इसे लेकर खौफ का माहौल भी दिख रहा है. हालांकि घूसखोरी से कुछ कर्मी बाज भी नहीं आ रहे और रिश्वत लेने की कोशिश भी उन्हें महंगी पड़ रही है. पिछली कुछ कार्रवाई को देखा जाए तो पुलिसकर्मी, ड्रग इंस्पेक्टर, राजस्व कर्मचारी, मत्स्य पदाधिकारी, शिक्षा पदाधिकारी, MSME उद्योग मित्र समेत अन्य कई विभागों के कर्मचारी और अफसर रंगे हाथों रिश्वत लेते धरा चुके हैं. बीते 27 अगस्त को तो निगरानी की अलग-अलग टीम ने कई जिलों में कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में पांच रिश्वतखोरों को गिरफ्तार किया.

ALSO READ: पटना में 100 पार की स्पीड से आयी मौत! पत्नी को कॉल पर मिला जवाब- सभी मारे गए, अस्पताल आइए

6 महीने में ही 40 से अधिक हो चुकी थी गिरफ्तारी

निगरानी विभाग की कार्रवाई से जुड़े सरकारी आंकड़े भी समय-समय पर जारी किए जाते हैं. इस साल की बात करें तो जनवरी से जून 2025 तक निगरानी की टीम ने 43 रिश्वतखोर कर्मचारियों और अधिकारियों को रंगे हाथों घूस लेते गिरफ्तार किया है. इनमें सबसे अधिक 10 दारोगा और 9 राजस्व विभाग के कर्मचारी और अफसर थे. यह आंकड़ा सिर्फ 6 महीने का है. इसके बाद भी अबतक कई जगहों पर ताबड़तोड़ एक्शन लेकर निगरानी ने गिरफ्तारी की है. जिनमें अन्य विभागों से जुड़े कर्मी भी शामिल हैं.

निगरानी का टॉल फ्री नंबर, शिकायत मिलते ही एक्टिव होता है विभाग

दरअसल, निगरानी विभाग की ओर से अब लोगों को जागरूक करने की दिशा में भी अधिक मजबूती से काम हो रहा है. निगरानी विभाग ने टॉल फ्री नंबर 1064 जारी किया है. कार्यालय का नंबर, मेल आइडी, ऑफिस का पता वगैरह सार्वजनिक कर दिया गया है. अलग-अलग तरीके प्रयोग में लाए जा रहे ताकि अधिक से अधिक लोगों तक यह नंबर पहुंचे और लोग भ्रष्टाचार से जुड़ी सूचना पहुंचा सकें. 24*7 के लिए फोन नंबर जारी किए गए हैं. 24 घंटे के अंदर कभी भी लोग निगरानी विभाग को इस नंबर (7765953261 और 0612-2215344) पर कॉल करके अपनी शिकायत बता सकते हैं. लिखित शिकायत के लिए भी पता बताया गया है.

निगरानी की क्या है प्राथमिकता?

जून 2025 तक के आंकड़े बताते हुए निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी जीएस गंगवार ने भी कहा था कि विभाग का मुख्य फोकस आम जनता की शिकायतें हैं. घूस की राशि चाहे 5 हजार हो या फिर 5 लाख, हर शिकायत को विभाग गंभीरता से लेता है. निगरानी विभाग 24 घंटे एक्टिव रहता है. छुट्टियों में भी टीमें अलग-अलग जिलों में सक्रिय रहती है.