बिहार में कोरोना का कहर, चार दिनों में दोगुने हुए एक्टिव मरीज, 48 घंटे में नौ मौतें

Coronavirus In Bihar : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है और प्रदेश में नये मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महज चार दिनों में ही कोरोना के नये मामलों की संख्या दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है. वहीं, सिर्फ चार दिनों में ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो जा रही है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 11,998 पर पहुंच गयी. जबकि, सात अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 5925 ही थी़

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 8:15 PM

Coronavirus In Bihar : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लगातार जारी है और प्रदेश में नये मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, महज चार दिनों में ही कोरोना के नये मामलों की संख्या दोगुने रफ्तार से बढ़ रही है. वहीं, सिर्फ चार दिनों में ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या भी दोगुनी हो जा रही है. विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में 10 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 11,998 पर पहुंच गयी. जबकि, सात अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 5925 ही थी.

इस अनुसार चार दिनों में एक्टिव मरीज 6073 बढ़ गये, जो दोगुने से अधिक थे. वहीं, प्रतिदिन आने वाले नये मरीजों की संख्या की बात करें तो 10 अप्रैल और सात अप्रैल के बीच प्रतिदिन आने वाले कोरोना की संख्या भी बहुत तेजी से बढ़ी है. सात अप्रैल को कोरोना के नये 1527 मामले सामने आये थे, जबकि 10 अप्रैल को कोरोना के नये मामले 3469 आये. इस हिसाब से प्रतिदिन आंकड़ा भी 1942 बढ़ गया.

इतना ही नहीं, राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या भी धीरे-धीरे बढ़ रही है. नौ और 10 अप्रैल के बीच नौ मौतें दर्ज की गयी हैं. हालांकि, राज्य के मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों से प्रतिदिन मरने वालो की संख्या बढ़ रही है.

तारीख नये मरीज एक्टिव केस अब तक मौत

10 अप्रैल 3469 11998 1604

09 अप्रैल 2174 9357 1598

08 अप्रैल 1911 7504 1595

07 अप्रैल 1527 5925 1591

Also Read: Haridwar Kumbh Mela 2021: कुंभ मेला को लेकर 12-14 अप्रैल तक हाईवे पर ट्रैफिक की आवाजाही नहीं रहेगी, जानिए इस बारे में अबतक के अपडेट्स

Upload By Samir

Next Article

Exit mobile version