Bihar Corona Update: बिहार के 30 जिलों में 50 से भी कम हुए कोरोना के नये मामले, प्रदेश की संक्रमण दर अब 1.80 फीसद, जानें जिलेवार आंकड़ा

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. शनिवार को 82,468 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1491 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण दर और घटकर अब 1.80% रह गयी है. 38 में से 30 जिलों में 50 से कम नये केस पाये गये हैं. वहीं, सिर्फ दो जिलों-पटना व समस्तीपुर में 100 से अधिक नये केस मिले हैं. पटना में 196 और समस्तीपुर में 110 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा गया में 96, बेगूसराय में 85, गोपालगंज में 76, औरंगाबाद में 70, नालंदा में 65 व अररिया में 53 संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar | May 30, 2021 7:07 AM

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार घट रही है. शनिवार को 82,468 सैंपलों की जांच में सिर्फ 1491 नये कोरोना पॉजिटिव मिले. इस तरह राज्य में कोरोना संक्रमण दर और घटकर अब 1.80% रह गयी है. 38 में से 30 जिलों में 50 से कम नये केस पाये गये हैं. वहीं, सिर्फ दो जिलों-पटना व समस्तीपुर में 100 से अधिक नये केस मिले हैं. पटना में 196 और समस्तीपुर में 110 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके अलावा गया में 96, बेगूसराय में 85, गोपालगंज में 76, औरंगाबाद में 70, नालंदा में 65 व अररिया में 53 संक्रमित पाये गये हैं.

जिन जिलों में 50 से कम नये केस मिले हैं, उनमें मुजफ्फरपुर में 49, मुंगेर में 45, कटिहार में 44, मधुबनी में 42, सीवान में 41, सुपौल में 40, अरवल में 36, किशनगंज में 34, दरभंगा में 32, खगड़िया व पूर्णिया में 31-31, भागलपुर व वैशाली में 28-28, सारण में 27, भाेजपुर में 20, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण व रोहतास में 19-19, लखीसराय में 17, नवादा व पश्चिमी चंपारण में 14-14, जमुई, शिवहर व सहरसा में 11-11, सीतामढ़ी से नौ, बक्सर में आठ, शेखपुरा में सात, बांका में पांच, कैमूर में पांच व जहानाबाद में चार नये मरीज पाये गये हैं.

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित एक दर्जन अर्थात 12 और मरीज बीमारी को परास्त कर शनिवार को घर लौटे है, जबकि दो नये संक्रमित मरीज को भर्ती किया गया. अस्पताल में 104 संक्रमित मरीज का उपचार किया जा रहा है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल में 6117 मरीज को भर्ती कर उपचार किया गया है.

Also Read: बिहार के सभी मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में होगा अब नयी महामारी ब्लैक फंगस का इलाज, सीएम नीतीश ने की घोषणा

डिस्चार्ज 4802 कोरोना संक्रमित में 2876 मरीज ठीक होकर व संदिग्ध मरीज है. भर्ती मरीजों में 18 आइसीयू में एक वेटिंलेंटर पर व 78 ऑक्सीजन पर है. अस्पताल में कोरोना संक्रमित 641 मरीज की बीमारी से हो चुकी है. मरीजों का उपचार मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद व नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिन्हा की देखरेख में कराया जा रहा है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version