Bihar Chunav 2025: बिहार चुनाव में QR कोड से मिनटों में जानें अपने बूथ का लोकेशन,आयोग ने शुरू की नई पहल

Bihar Chunav 2025: चुनाव के दिन बूथ खोजने की भागदौड़ अब खत्म! बिहार में इस बार मतदाताओं को केवल एक क्यूआर कोड स्कैन कर अपने मतदान केंद्र की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

By Pratyush Prashant | October 28, 2025 8:18 AM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच चुनाव आयोग ने वोटर्स के लिए एक बड़ी सुविधा शुरू की है. अब किसी मतदाता को अपना बूथ या लोकेशन ढूंढने के लिए इंटरनेट या दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. सिर्फ एक QR कोड स्कैन करते ही मतदाता को अपने मतदान केंद्र, उसका नाम और लोकेशन की पूरी जानकारी एक मिनट में मिल जाएगी. आयोग का मानना है कि इससे मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और शहरी क्षेत्रों में जहां बूथ कंफ्यूजन आम बात होती है, वहां अब लोगों को आसानी होगी.

चुनाव आयोग का स्मार्ट मूव: मोबाइल पर बूथ लोकेशन

आयोग के मुताबिक, अब मतदाता अपने मोबाइल पर एक क्यूआर कोड स्कैन कर सकते हैं. स्कैन करने के बाद सिर्फ मोबाइल नंबर और ईपीआईसी नंबर डालकर पूरा विवरण दिख जाएगा. इसका पूरा प्रोसेस मिनटों में पूरा हो जाता है.

इसके लिए मतदाता को जिले का चयन करना होगा, अपनी भाषा चुननी होगी और नाम या एपिक नंबर के जरिये अपने विवरण की पुष्टि करनी होगी. पुष्टि होते ही स्क्रीन पर उनका मतदान केंद्र, बूथ नंबर और लोकेशन सामने आ जाएगा.

छठ घाटों से चौराहों तक जागरूकता अभियान

बिहार में चुनाव प्रचार के बीच आयोग ने इस तकनीक की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर विशेष अभियान शुरू किया है. पटना, गया, भागलपुर, और मुजफ्फरपुर में छठ पूजा के घाटों, बस स्टैंड और बाजारों में डिजिटल होर्डिंग और फ्लेक्स लगाए जा रहे हैं, जिन पर यह क्यूआर कोड मौजूद है.

इसके साथ ही आयोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (Twitter), फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी जागरूकता अभियान चला रहा है. इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा युवा मतदाता इस सुविधा का उपयोग करें और बिना समय गंवाए सीधे अपने बूथ पर पहुंचें.

पारदर्शिता पर सख्त आयोग, आचार संहिता उल्लंघन पर निगरानी

चुनाव आयोग ने केवल तकनीकी सुविधा पर ही नहीं, बल्कि पारदर्शिता और निष्पक्षता पर भी जोर दिया है. पटना डीएम डॉ. त्यागराजन ने कहा है कि आचार संहिता को लेकर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. चुनावी क्षेत्र में चल रहे सभी प्रचार कार्यक्रमों, वाहनों और उम्मीदवारों के खर्च की निगरानी की जा रही है.

उन्होंने साफ किया कि नकद या अन्य सामान बांटने की कोशिश कानूनी अपराध है. जिले में सर्विलांस टीमों और फ्लाइंग स्क्वॉड को चौकन्ना कर दिया गया है ताकि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह साफ-सुथरी रहे.

मतदाताओं के लिए आयोग की अपील

आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने मोबाइल पर क्यूआर कोड स्कैन करें और मतदान से पहले अपने केंद्र की जानकारी ले लें. बूथ तक पहुंचने में समस्या आने पर मतदाता हेल्पलाइन या निर्वाचन कार्यालय से सीधे संपर्क भी कर सकते हैं.

यह पहल न केवल मतदान प्रक्रिया को डिजिटल बनाएगी, बल्कि बिहार में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर टेक्नोलॉजी का उपयोग वोटर सुविधा के लिए किया जा रहा है.

Also Read: Bihar Chunav 2025: CPI (ML)का घोषणा पत्र जारी,भूमिहीनों को जमीन, 65% आरक्षण, किसानों की कर्ज माफी और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा