Bihar Cabinet: बिहार में कंपटीशन परीक्षा फीस मात्र 100 रुपये, इन जिलों को 5 स्टार होटल की सौगात, बैठक में लगी मुहर

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक में सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सभी अभ्यर्थियों के लिए फीस अब सिर्फ 100 रुपये करने को लेकर मुहर लगी. इसके अलावा नालंदा और वैशाली में 5 स्टार होटल खोलने की योजना को मंजूरी दे दी गई है.

By Preeti Dayal | August 19, 2025 1:47 PM

Bihar Cabinet: बिहार में अब प्रतियोगी परीक्षाओं में स्टूडेंट्स से केवल 100 रुपये ही एग्जाम फीस ली जाएगी और मेन्स एग्जाम की फीस पूरी तरह माफ होगी. इसके साथ ही राज्य में पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए नालंदा जिले के राजगीर और वैशाली जिले में 5 स्टार होटल खोलने की योजना को भी मंजूरी दे दी गई है. इस फैसले के बाद अब कहा जा रहा कि बिहार में विकास की रफ्तार और बढ़ने वाली है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में 16 अहम एजेंडों को मंजूरी मिल गई है.

इन परीक्षाओं की घट गई फीस

आज की बैठक में युवाओं को लेकर लिए गए निर्णय को बेहद खास माना जा रहा है. अब बिहार में होने वाली सामान्य प्रतियोगी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों से सिर्फ 100 रुपये ही फीस लिया जाएगा. वहीं, मुख्य परीक्षा (मेन्स) के आवेदन पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. यानी मेन्स परीक्षा की फीस पूरी तरह माफ कर दी गई है. यह नियम BPSC, BSSC, BTSC, पुलिस अवर सेवा आयोग और केंद्रीय सिपाही चयन परिषद की परीक्षाओं पर लागू होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले इसकी घोषणा की थी, जिस पर अब कैबिनेट ने आधिकारिक मुहर लगा दी है.

पीपीपी मॉडल पर तैयार किए जाएंगे 5 स्टार होटल

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नालंदा के राजगीर में पीपीपी मॉडल पर दो 5 स्टार होटल और वैशाली में एक फाइव स्टार रिसॉर्ट बनाने की मंजूरी दी गई है. इससे पहले पटना में भी तीन फाइव स्टार होटल पाटलिपुत्र अशोक, बांकीपुर बस स्टैंड और सुल्तान पैलेस की योजना को हरी झंडी मिल चुकी है. दरअसल, बिहार ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र है, लेकिन अब तक यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर के होटल कम थे. नए होटल के बनने से देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिलेगी.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Weather: 20 और 21 अगस्त को पूरे बिहार में अलर्ट, इन जिलों में भयंकर बारिश को लेकर IMD की चेतावनी