Bihar Bus Service: पटना से इन दो फेमस टूरिस्ट प्लेस के लिये बस सेवा शुरू, नये साल पर सरकार ने दिया मेगा गिफ्ट

Bihar Bus Service: बिहार के दो फेमस टूरिस्ट जगहों राजगीर और ककोलत के लिये पटना से बस सेवा शुरू कर दी गई है. इस बस के चलने से लोगों को काफी सहूलियत मिल सकेगी. इसके साथ ही राजगीर और ककोलत में हसीन वादियों का दीदार भी आसान हो सकेगा.

By Preeti Dayal | January 2, 2026 9:22 AM

Bihar Bus Service: बिहार सरकार की तरफ से लोगों की सुविधाओं को लेकर कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. साथ ही टूरिज्म को बढ़ावा देने को लेकर उचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. इसी कड़ी में नये साल पर बड़ा और खास तोहफा दिया गया है. दरअसल, पटना से बिहार के दो फेमस टूरिस्ट प्लेस राजगीर और ककोलत के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है.

राजगीर और ककोलत लोगों के लिये बेहद खास

जानकारी के मुताबिक, बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (बीएसआरटीसी) के स्तर से संचालित इस बस सेवा का शुभारंभ परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने किया. राजगीर और ककोलत की हसीन वादियां लोगों को खूब अट्रैक्ट करती है. यहां की हरियाली में लोग सुकून के पल बिताते हैं. इसके साथ ही फ्रेंड्स और फैमिली के साथ फन मोमेंट्स को एंजॉय करते हैं. ऐसे में बस सेवा की शुरुआत हो जाने से लोगों को बड़ी सहूलियत मिलने वाली है.

पिंक बसों का भी शुभारंभ

दरअसल, इन बसों की क्षमता 40 सीटों की होगी. बसों के संचालन के शुभारंभ के मौके पर बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के लिए महिलाओं के लिए विशेष रूप से दो सीएनजी आधारित पिंक बसों का शुभारंभ किया गया. वर्तमान में पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, पूर्णिया और दरभंगा में सौ पिंक बसें चल रही हैं. पिंक बसों को पूरी तरह से महिला संचालित करने के लिए औरंगाबाद के आईडीटीआर केंद्र में 19 महिला चालकों को हैवी मोटर व्हीकल चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है. महिलाओं के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सेवा प्रदान करेंगी.

क्या है सरकार की आगे की प्लानिंग?

जानकारी के मुताबिक, सरकार की तरफ से पटना से 40 इलेक्ट्रिक बसों को अलग-अलग प्रमुख जगहों तक चलाने की तैयारी है. कैमूर, बोधगया, राजगीर, कैमूर, सीतामढ़ी, वैशाली समेत अन्य जगहों के लिए ई-बस सेवा शुरू करने की कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों की माने तो, इस योजना की शुरूआत फरवरी से हो सकती है. फिलहाल रूट निर्धारण को लेकर पर्यटन विभाग और परिवहन विभाग के बीच समन्वय बनाने की कोशिश हो रही है.

Also Read: Bihar Bhumi: बिहार में जमीन मुआवजा से जुड़ी समस्याएं झटपट होगी खत्म, सप्ताह में दो दिन कर सकेंगे ये काम