BPSC 66th Mains Result: बीपीएससी 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी, 1828 अभ्यार्थी हुए सफल

BPSC 66th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) ने 66वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्‍ट जारी कर दिया है. कुल 1828 अभ्यार्थी सफल हुए है. मुख्‍य परीक्षा का परिणाम जारी होने के साथ ही सफल अभ्यर्थियों के लिए साक्षात्कार का कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2022 6:44 AM

पटना. 66वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट बीपीएससी ने बुधवार को प्रकाशित कर दिया है. 29 से 31 जुलाई 2021 तक यह परीक्षा पटना के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हुई थी, जिसमें 7285 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसमें 1828 सफल हुए हैं, जिन्हें साक्षात्कार में बुलाया जायेगा. इनके साक्षात्कार के लिए जल्द ही बीपीएससी तिथि प्रकाशित करेगा. कुल 16 विभागों के विभिन्न संवर्गों के 689 रिक्तियों पर नियुक्ति के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया है.

आरक्षण कोटि सफल अभ्यर्थी

  • अनारक्षित- 755

  • इडब्ल्यूएस- 169

  • एससी- 299

  • एसटी- 18

  • इबीसी- 339

  • बीसी- 192

  • बीसी महिला- 56

  • पदवार रिक्तियां

  • पद रिक्ति

  • डीएसपी- 34

  • जिला समादेष्टा- 2

  • काराधीक्षक- 3

  • राज्य कर सहायक आयुक्त- 11

  • अवर निर्वाचन पदाधिकारी- 2

  • नियोजन पदाधिकारी- 5

  • ईख पदाधिकारी- 3

  • प्रोबेशन पदाधिकारी- 19

  • जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी- 2

  • एडीटीओ- 30

  • नगर कार्यपालक पदाधिकारी- 15

  • आपूर्ति निरीक्षक- 157

  • श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी- 51

  • राजस्व अधिकारी- 66

  • प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी- 162

  • ग्रामीण विकास पदाधिकारी- 127

  • कुल 689

जुलाई 2021 में हुई थी मुख्‍य परीक्षा

बता दें कि 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए BPSC की ओर से वर्ष 2020 में ही अधिसूचना निकाली गयी थी. तब करीब सात सौ पदों के लिए 4 लाख 49 हजार 450 आवेदन आयोग को मिले थे. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम के जरिए पूरी की गयी थी. इन पदों के लिए राज्य के 35 शहरों में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्‍मीदवारों के लिए जुलाई 2021 में मुख्‍य परीक्षा हुई थी.

Next Article

Exit mobile version