Bihar Board Topper 2025: बेतिया के निशांत राज का कमाल, किसान का बेटा बना कॉमर्स टॉपर

Bihar Board Topper 2025 बेतिया में किसान का लाल निशांत राज ने शानदार प्रदर्शन किया है. वाणिज्य संकाय में 471 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में निशांत तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

By RajeshKumar Ojha | March 25, 2025 5:38 PM

Bihar Board Topper 2025 बिहार बोर्ड ने आज 25 अप्रैल को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया. पटना स्थित बिहार विद्यालय के सभागार मेंबिहार सरकार के शिक्षा मंत्री सुनिल कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रिजल्ट जारी किया. तीनों संकाय का एक साथ आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस का परिणाम घोषित किया गया. इस परीक्षा में पश्चिमी चंपारण जिले का रहने वाला किसान का बेटा निशांत राज वाणिज्य संकाय में 471 अंक लाकर टॉप तीन में अपना नाम दर्ज कर लिया है. निशांत राज को वाणिज्य संकाय में पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

वाणिज्य संकाय में 471 अंक प्राप्त किए

पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के लाल निशांत राज वाणिज्य संकाय में 471 अंक प्राप्त कर पूरे बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.निशांत राज का परिवार एक सामान्य किसान परिवार है. उनके पिता वृजेश्वर प्रसाद पेशे से किसान हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं. निशांत ने अपनी शिक्षा अपने गांव में स्थित राजकीय उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मठिया से प्राप्त की है. निशांत भविष्य में एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनना चाहता है. उसके इस शानदार प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और समर्पण से किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है.