Bihar Board Intermediate Admission 2022: नामांकन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल

Bihar Board Intermediate Admission 2022: बिहार बोर्ड के इंटमीडिएट सत्र 2022-24 में ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि 12 जुलाई है. पहले आवेदन की आखिरी तिथि 5 जुलाई थी जिसे बढ़ाकर 12 जुलाई किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 12:04 PM

बिहार बोर्ड के इंटमीडिएट सत्र 2022-24 में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जुलाई है. छात्र इसके लिए ओएफएसएस वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड आवेदन के लिए पहले भी दो बार तारीख बढ़ा चुका है इसलिए अब ऑनलाइन आवेदन बढ़ाए जाने की संभावना नहीं है. बिहार बोर्ड नामांकन के लिए 22 जून से आवेदन ले रहा है.

पहले 5 जुलाई थी आवेदन की आखिरी तारीख 

बिहार बोर्ड ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई से बढ़ाकर 12 जुलाई की थी. बोर्ड की मानें तो मैट्रिक पास छात्र इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. वहीं सीबीएसई और सीआईएससीई के छात्रों का दसवीं रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें भी ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया जाएगा. जिसके लिए बोर्ड द्वारा दोबारा द्वारा तिथि जारी की जाएगी.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन 

आपको बता दें कि इस बार इंटर नामांकन में कुल 6523 स्कूल और कॉलेज में 21 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. नामांकन में उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जो अभी ओएफएसएस पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे. किसी तरह की दिक्कतें होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क की जा सकती है.

Also Read: नरेंद्र मोदी होंगे बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले प्रधानमंत्री, कार्यक्रम में मंच पर रहेंगे ये 9 लोग
ऐसे भरें ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म

  • सबसे पहले बिहार बोर्ड (BSEB) की OFSS वेबसाइट ofssbihar.in पर जाएं.

  • वेबसाईट के होम पेज पर, ‘Common Application Form for Admission in Intermediate College & Schools’ लिंक पर क्लिक करें.

  • यहां मांगी गई जरूरी डिटेल्स और डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.

  • एप्लीकेशन फीस 350 रुपये ऑनलान जमा करें

  • एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करें और आगे के लिए सेव करके प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Next Article

Exit mobile version