Bihar Bhumi: अब अंचल कार्यालय में ऑनलाइन होगा जमीन का सारा काम, राजस्व विभाग की नयी पहल
Bihar Bhumi: बिहार में लोगों को अब जमीन-जायदाद से जुड़ी सभी डिजिटल सेवाएं उनके अपने अंचल कार्यालय में ही मिलेंगी. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की इस नयी पहल के तहत वीएलइ काउंटर लगेंगे. यहां दाखिल-खारिज, म्यूटेशन और अन्य ऑनलाइन कार्य आसानी से पूरे हो सकेंगे.
Bihar Bhumi: बिहार में गांव के रैयतों को उनके अपने अंचल कार्यालय में ही जमीन-जायदाद संबंधी सभी ऑनलाइन सेवाएं मिलेंगी. इसके लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नयी पहल की है. सोमवार को पटना के शास्त्रीनगर स्थित राजस्व सर्वे ट्रेनिंग इंस्टीट्यू्ट में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) के वीएलइ (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) के लिए दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
लोगों की सुविधा के लिए बनाया गया नया प्लान
अब तक ऑनलाइन सर्विस तो थी, लेकिन लोगों को समझ नहीं आता था कि कागजात कौन से लगेंगे, कैसे अप्लाइ करना है. आवेदन रिजेक्ट होने का भय भी रहता था. इसी दिक्कत को खत्म करने के लिए विभाग ने नया प्लान बनाया है. अब अंचल कार्यालय (यानी सर्किल ऑफिस) में ही विलेज लेवल एंटरप्रोन्योर अपना काउंटर लगाकर बैठेंगे. उनके पास जाने से बीएलइ की ओर से आवेदन भरा जायेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
अपर मुख्य सचिव ने बताया लोग किस वजह से हो रहे परेशान
जरूरी डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद और आपकी जमीन से जुड़ी लगभग सारी ऑनलाइन सर्विस, जैसे दाखिल-खारिज, म्यूटेशन, जमाबंदी सुधार, लगान रसीद, जाति- आवासीय प्रमाणपत्र का काम वहीं हो जायेगा. इस काम के लिए घर-गांव से दूर पटना या जिला मुख्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि ऑनलाइन सर्विस होने के बावजूद लोग परेशान हैं क्योंकि उन्हें प्रोसेस समझ नहीं आता. अब वीएलइ अंचल ऑफिस में बैठकर लोगों के सलाहकार बनेंगे. वीएलइ अंचल में विभाग के रिप्रेजेंटेटिव होंगे.
इसे भी पढ़ें: 20 नवंबर को मौन उपवास रखेंगे प्रशांत किशोर, बिहार चुनाव में जमानत जब्त होने के बाद क्या-क्या बोले पीके
