Berojgari Bhatta: बिहार में बेरोजगारों को हर महीने सरकार देती है भत्ता, जानिए कैसे उठाएं फायदा

बिहार में बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक सरकार की तरफ से भत्ता दिया जाता है. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार का मूल निवासी होना चाहिए और इसके साथ ही उसके पास रोजगार कोई साधन नहीं होना चाहिए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2022 4:40 PM

आज के वक्त में देश के लिए बेरोजगारी एक बहुत ही बड़ी समस्या है. कितने ही पढे ली युवा रोजगार की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं. बिहार सरकार ने ऐसे ही रोजगार तलाश रहे बेरोजगारों के लिए भत्ता मुहैया करा रही है. 20 से 25 के बेरोजगार युवक रोजगार तलाशने के दौरान दो वर्षों तक प्रति माह 1000 रुपये भत्ता के रूप में सरकार से ले सकते हैं. इसके लिए आपका इंटर पास होना जरूरी है.

बिहार के निवासियों को ही मिलेगा भत्ता 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (बेरोजगारी भत्ता) का लाभ लेने के लिए आपको बिहार का मूल निवासी होना चाहिए और इसके साथ ही अभ्यर्थी के पास रोजगार कोई साधन नहीं होना चाहिए. और साथ ही इस योजना का लाभ लेने के लिए युवक या युवती का इंटर पास होना जरूरी है. आवेदन करने से पहले इस बात की भी ध्यान रखना जरूरी है की आवेदक ने पहले किसी प्रकट की छात्रवृति या भत्ता नहीं लिया हो.

कंप्यूटर का प्रशिक्षण लेना होगा अनिवार्य 

इस योजना के तहत जो भी युवक या युवती भत्ता लेंगे उन्हें अनिवार्य रूप से श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित भाषा संवाद एवं बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान (कुशल युवा कार्यक्रम) का प्रशिक्षण लेना होगा. आवेदक को जिस दिन किसी भी तरह का रोजगार प्राप्त हो जाएगा उस दिन से इस योजना के तहत मिलने वाला भत्ता बंद हो जाएगा.

कैसे करें आवेदन

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आधिकारिक वेबसाईट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले वेबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक को नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालना होगा

  • इसके बाद मोबाइल पर otp आएगा जिसे डालने के बाद सबमिट करना होगा

  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद लॉग इन करने के लिए मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड आएगा

  • इस यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन कर दिए गए फॉर्म में सभी जानकारी देनी होगी

  • अंतिम में भरे गए ऑनलाइन फॉर्म को प्रिंटआउट कर ले एवं सारे जरूरी कागजात की जांच “जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र” पर करवाए

  • अंत में इनकी स्वीकृति के बाद भी भत्ता का लाभ मिल पाएगा

Also Read: स्वतंत्रता दिवस पर बदली रहेगी पटना की यातायात व्यवस्था, जानें किन रास्तों का कर पाएंगे उपयोग
आवेदन के लिए जरूरी कागजात 

  • बारहवीं कक्षा या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता सम्बन्धी प्रमाण पत्र

  • दसवीं या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्णता सम्बन्धी प्रमाण पत्र जिसमें आवेदक की जन्म तिथि वर्णित होगी

  • आवासीय प्रमाण पत्र

  • बैंक पास बुक

  • आधार कार्ड

  • एवं अन्य कागजात

Next Article

Exit mobile version