राजद-कांग्रेस दोनों दल वंशवादी, सत्ता को बनाया संपत्ति बनाने का जरिया : सुशील मोदी

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि लगातार दो संसदीय चुनाव में जो हस्र कांग्रेस का हुआ. लगभग वही हाल बिहार में राजद का हुआ. दोनों दल वंशवादी हैं और दोनों ने सत्ता को संपत्ति बनाने का जरिया बनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2020 8:20 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय जनता दल पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा है कि लगातार दो संसदीय चुनाव में जो हस्र कांग्रेस का हुआ. लगभग वही हाल बिहार में राजद का हुआ. दोनों दल वंशवादी हैं और दोनों ने सत्ता को संपत्ति बनाने का जरिया बनाया.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि दोनों का शीर्ष नेतृत्व एक परिवार के पास है और उनमें आंतरिक लोकतंत्र दम तोड़ रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव में दोनों दलों को सामान्य वर्ग के लोगों को 10 फीसद रिजर्वेशन देने के मोदी सरकार के बड़े फैसले का विरोध करने की कीमत भारी चुकानी पड़ी.

भाजपा नेता ने कहा कि राजद और कांग्रेस ने न्यायालय के निर्णय से राम मंदिर बनने की बात कही थी, लेकिन जब अयोध्या में प्रधानमंत्री ने भूमिपूजन किया. तब लालू प्रसाद ने चुप्पी साध ली. बिहार के करोड़ों मतदाता इस चुनिंदा चुप्पी का भी हिसाब मांगेंगे.

सुशील मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर धारा 370 थोपने, सैन्य पराक्रम का अपमान और राम मंदिर का विरोध करने जैसे राजनीतिक पाप के बोझ से डूबती कांग्रेस को उबारने के लिए शशि थरूर सहित दो दर्जन नेताओं ने गैर-गांधी पूर्णकालिक अध्यक्ष नियुक्त करने की मांग की है.

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बयान इसी लाइन पर है, लेकिन कांग्रेस की तरह क्या राजद नेताओं को भी अपने सजायाफ्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद का विकल्प नहीं खोजना चाहिए. राजद कब तक जेल से संचालित होने वाला दल बना रहेगा.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version