बिहार चुनाव: दूसरे चरण के 34 फीसदी प्रत्याशी करोड़पति, BJP के उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर

Bihar Election 2020, Second Phase Crorepati Candidates : बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सबकी न‍िगाहें कल होने वाली दूसरे चरण के वोटिंग पर हैं. इस चरण में 1,463 उम्मीदवारों में से 495 (34 फीसदी) करोड़पति उम्मीदवार हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2020 11:02 AM

Bihar Election 2020, Second Phase Crorepati Candidates : बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद सबकी न‍िगाहें कल होने वाली दूसरे चरण के वोटिंग पर हैं. दूसरे चरण का मतदान कल यानि मंगलवार को होने वाला है. 3 नवबंर को होने वाले इस चरण में कुल 1461 प्रत्‍याशी मैदान में हैं. वहीं एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक 1,463 उम्मीदवारों में से 495 (34 फीसदी) करोड़पति उम्मीदवार हैं.

BJP के 85 फीसदी उम्मीदवार कोरड़पति

ADR के रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 118 प्रत्याशियों ने अपने पास 5 करोड़ रुपए या उससे अधिक की संपत्ति घोषित की है. सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार BJP की तरफ से मैदान में हैं. पार्टी के 46 में से 39 (85 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं. RJD भी BJP से ज्यादा पीछे नहीं है, पार्टी के 56 में से 46 (83 फीसदी) प्रत्याशी करोड़पति हैं. वहीं सत्ता रूढ़ पार्टी JDU के 43 में से 35 प्रत्याशी करोड़पति हैं. लोजपा की बात करे तो पार्टी के 52 प्रत्याशियों में से 38 करोड़पति हैं.

Also Read: Bihar Election 2020: बिहार में CM योगी का बड़ा ऐलान, कहा- बनेगा राम-जानकी मार्ग, सीतामढ़ी से 5 घंटे में पहुंचेंगे अयोध्या
कांग्रेस उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर

दूसरे चरण में चुनावी मैदान में सबसे अधिक संपत्ति वैशाली विस क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संजीव सिंह की हैं. उनकी संपत्ति करीब 56 करोड़ , 62 लाख, 73, 800 रुपये है. वहीं, दूसरे नंबर पर हाजीपुर विस क्षेत्र से राजद के देव कुमार चौरसिया की कुल संपत्ति 49 करोड़, 32 लाख, 90,471 है. तीसरे नंबर पर पीरो विस से कांग्रेस के अनुनय सिन्हा है. बेलसंड से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश बैठा के पास संपत्ति नहीं है.

Next Article

Exit mobile version