Turmeric for Skin: किचन में पड़ी हल्दी से अपनी स्किन को बनाएं खूबसूरत और फ्लॉलेस, महंगे प्रोडक्ट्स को कहें हमेशा के लिए गुडबाय

Turmeric for Skin: अगर आप अपने चेहरे को खूबसूरत और निखरा हुआ बनाना चाहती हैं तो इन तरीकों से हल्दी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. जब आप इन नुस्खों को अपनाना शुरू करते हैं तो आपको कई तरह की स्किन प्रॉब्लम्स से देखते ही देखते छुटकारा मिल सकता है.

By Saurabh Poddar | December 10, 2025 4:57 PM

Turmeric for Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ही खूबसूरत, ग्लोइंग और प्रॉब्लम्स से दूर रहे. अपनी इसी ख्वाइश को पूरा करने के लिए अक्सर हम महंगे ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं. ये ट्रीटमेंट्स और प्रोडक्ट्स हमारी स्किन पर काम तो करते हैं लेकिन कई बार ये सिर्फ समय और पैसे की बर्बादी बनकर ही रह जाते हैं. अगर आपने अपनी स्किन क्वालिटी को सुधारने के लिए हर तरीका अपना लिया लेकिन आपको कोई फायदा नहीं हुआ तो आज की यह आर्टिकल खास आपके लिए है. आज हम आपको हल्दी को इस्तेमाल करने के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग, दाग-धब्बों से मुक्त और फ्लॉलेस बना सकते हैं. तो चलिए जानते हैं चेहरे पर हल्दी हल्दी का इस्तेमाल करने का सबसे फायदेमंद तरीका.

हल्दी के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन को कांच की तरह चमकदार और क्लियर बनाना चाहते हैं तो आपको चेहरे पर हल्दी के साथ चावल के आटे का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके लिए आपको चावल के आटे में हल्दी को गुलाबजल की मदद से मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना है. अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर बराबर मात्रा में लगा लेना होगा और सूखने के लिए छोड़ देना होगा. करीबन 20 मिंट बाद अपने चेहरे को हल्के हाथों से रगड़ते हुए धो लें. ऐसा करने से आपको स्किन नैचुरली ग्लोइंग भी बन जाती है.

यह भी पढ़ें: Rice Flour for Beautiful Skin: चावल के आटे से पाएं ग्लोइंग और फ्लॉलेस चेहरा, जानें इस्तेमाल करने का सबसे बेस्ट तरीका

चेहरे पर हल्दी और कॉफी का इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे से डेड सेल्स को हटाते हुए उसे ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आपको हल्दी के साथ कॉफी का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. आपको एक कटोरे में इन दोनों ही चीजों को पानी की मदद से मिक्स कर लेना है और इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लेना है. यह एक स्क्रब की तरह भी काम करता है और जब आप चेहरे को धोते हैं तो आपकी स्किन पहले से स्मूद और ग्लोइंग लगने लगती है.

हल्दी से साथ करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल

एलोवेरा जेल और हल्दी दोनों को ही आपकी स्किन के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद बताया गया है. जब ये दोनों ही चीजें आपस में मिलती है तो आपकी स्किन से पिंपल और एक्ने देखते ही देखते खत्म होने लग जाते हैं. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी आपको इनका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. ये दोनों ही चीजें मिलकर ऑइल के प्रोडक्शन को कंट्रोल करते हैं जिसकी वजह से आपकी स्किन लंबे समय तक ऑइल फ्री और फ्रेश दिखाई देती है.

चेहरे पर करें मुलेठी पाउडर और हल्दी का इस्तेमाल

अगर आपको एक्ने या फिर पिग्मेंटेशन की प्रॉब्लम है तो चेहरे पर मुलेठी पाउडर के साथ हल्दी का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. हल्दी और मुलेठी में एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो आपकी स्किन से गंदगी और बैक्टीरिया को हटाकर उसे साफ बनाते हैं. इसके अलावा ये दोनों ही चीजें साथ मिलकर आपकी स्किन को निखरी हुई बनाते हैं. अगर आप ग्लोइंग और हाइड्रेटेड स्किन की चाहत रखते हैं तो भी आपको इनका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करना चाहिए. इस पेस्ट को तैयार करने के लिए आपको एक कटोरे में इन दोनों ही चीजों को बराबर मात्रा में पानी की मदद से मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है और इसे चेहरे पर लगा लेना है. जब चेहरा सूख जाए तो आपको हल्के हाथों से अपने चेहरे को रगड़ते हुए धो लेना है.

यह भी पढ़ें: Home Facial Guide: पार्लर नहीं, घर पर ही 5 स्टेप्स में पाएं गोरी और निखरी त्वचा! बिना पैसे खर्च किये चेहरे को बनाएं खूबसूरत

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.