Bihar: डायल 112 के लिए होगी 3171 चालकों की नियुक्ति, गृह विभाग से मिली मंजूरी

Bihar: पटना. बिहार में डायल 112 के दूसरे चरण के लिए बड़ी संख्या में चालकों की नियुक्ति होनी है. इस पद के लिए पूर्व सैनिकों की सूची तैयार की जा रही है. पहले चरण की सफलता के बाद अब दूसरे चरण में यह सुविधा प्रखंड स्तर पर देने की योजना है.

By Ashish Jha | April 18, 2024 12:04 PM

Bihar: पटना. बिहार में इमेरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत डायल 112 के वाहनों की स्टीयरिंग संभालने के लिए एक हजार से अधिक चालकों की नियुक्ति की जायेगी. यह पद पूर्व सैनिकों की नियुक्ति होती है. दूसरे चरण में कुल 3171 पदों पर नियुक्ति होनी है. बिहार के सभी जिलों में जरूरत के अनुसार सेवानिवृत सैनिक चालकों की मानदेय पर नियुक्ति होगी. इसको लेकर गृह विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है. कानून का राज और विधि व्यवस्था के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ाने और जरूरत पड़ने पर समय पर राहत और सुरक्षा दिलाने के मकसद से राज्य के सभी जिलों में डायल 112 की सेवा शुरू की गयी है.

दूसरे चरण में जरूरत है चालकों की

पूर्व सैनिक इमरजेंसी जें रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत डायल 112 का पहला चरण पूरा हो चुका है. उसमें मिली सफलता को देखते हुए इसका दूसरे चरण में विस्तार किया जा रहा है. अब यह सुविधा शहर से निकलकर प्रखंडों तक में उपलब्ध करायी जाएगी. काफी संख्या में कुशल वाहन चालकों की जरूरत है. यही वजह है कि इसके लिए पूर्व सैनिक चालकों को इसके लिए उपयुक्त माना गया है.

सेवानिवृत सैनिकों की तलाश शुरू

वितंतु एवं तकनीकी सेवाओं के डीआईजी ने इसको लेकर सभी जिलों को लिखा है. अपने-अपने जिलों में वैसे सेवानिवृत सैनिक चालकों का पता करने को कहा गया है. उनकी लिस्ट मिलते ही बहाली की प्रक्रिया पूरी कर डायल 112 के वाहनों को चलाने की जिम्मेदारी सेवानिवृत सैनिक चालकों को मिल जाएगी. बिहार में डायल 112 की सेवा शुरू होने से आम नागरिकों को सहूलियत हो रही है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार के उत्तरी इलाके में हल्की बारिश के आसार, दक्षिण में जारी रहेगी तपिश

संपर्क करेंगे पुलिस अधिकारी

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को लिखा है और संबंधित एसपी को उक्त जिले के सैनिक बोर्ड्स कार्यालय के पदाधिकारी से संपर्क करने को कहा है. एक जिला सैनिक बोर्ड्स के तहत कई जिले आते हैं. जैसे भागलपुर जिले के तहत भागलपुर, बांका, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा और सुपौल जिले आते हैं. भागलपुर जिले में आवश्यकता के अनुसार इन जिलों से पूर्व सैनिकों की सूची लेकर बहाल करने की प्रक्रिया शुरू होगी.

Next Article

Exit mobile version