profilePicture

आंदोलित किसानों को समझाने के बाद भारतमाला प्रोजेक्ट का काम शुरू

धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा से मानिकपुर तक बनने वाले भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय किसानों ने अपनी फसल बचाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोक दिया था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 12:08 AM
आंदोलित किसानों को समझाने के बाद भारतमाला प्रोजेक्ट का काम शुरू

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

धनरूआ प्रखंड के विजयपुरा से मानिकपुर तक बनने वाले भारत माला प्रोजेक्ट के तहत सड़क निर्माण कार्य को स्थानीय किसानों ने अपनी फसल बचाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए रोक दिया था. मामले का समाधान न होता देख एसडीओ अमित कुमार पटेल व एसडीपीओ-2 कन्हैया सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने आंदोलित किसानों को समझा कर गुरुवार की शाम निर्माण कार्य के प्रथम फेज की शुरूआत करायी. उनके साथ सीओ श्वेता कुमारी व थानाध्यक्ष शुभेन्द्र कुमार भी मौजूद थे. स्थानीय किसान दो दिनों से इसे लेकर आंदोलित थे. भारत माला के उक्त प्रोजेक्ट का कार्य आमस से जयनगर तक होना है. इधर इसे लेकर धनरूआ के विजयपुरा और छाती के स्थानीय दर्जनों किसानों ने अपने खेतों में लगे फसल के कट जाने के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने की मांग कर रहे थे और इसे लेकर कार्य रुकवा प्रदर्शन कर रहे थे.

इधर प्रशासन का तर्क है कि जिन किसानों को पूर्व में ही जमीन अधिग्रहण की राशि का भुगतान कर दिया गया है, उन्हें अब कोई मौका नहीं दिया जा सकता. बताया जाता है कि कुछ किसानों ने मुआवजे की राशि प्राप्त करने के बाद भी अपने खेतों में फसल लगा दी थी. वहीं दूसरी ओर उक्त कार्य के लिए जमीन देने वाले कुछ अन्य किसानों को अब तक राशि का भुगतान नहीं किये जाने पर आक्रोश है और वे भी निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग पर अड़े थे. इधर धनरूआ की सीओ श्वेता कुमारी ने बताया कि इस कार्य में स्थानीय करीब 25 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. उन लोगों के पास एलपीसी नहीं है. इसे लेकर उनके द्वारा विशेष कैंप लगाया जा रहा है और उनके सारे दस्तावेज ठीक किये जा रहे हैं. उसके बाद ही उन्हें भूमि का मुआवजा मिल पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version