पटना: बेऊर जेल में चार घंटे तक चली प्रशासन की छापेमारी, तीन वार्डन सस्पेंड, जेल उपाधीक्षक को शोकॉज

छापेमारी के दाैरान वार्ड तीन के पास चार और चहारदीवारी के पास तीन यानी कुल सात कीपैड माेबाइल के अलावा तीन चाकू, दाे माेबाइल चार्जर, दाे डाटा केबल, चार हीटर का क्वाॅयल, चाकू की तरह दाे धारदार औजार, हथाैड़ा, प्लास व टेस्टर के साथ ही खैनी और चिनौटी बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar | May 7, 2023 10:03 PM

पटना. आदर्श केंद्रीय कारा, बेऊर में रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सदर एसडीओ के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों ने छापेमारी की. 11 बजे से तीन बजे तक चली छापेमारी के दौरान टीम ने जेल के एक-एक सेल को खंगाला. बाथरूम से लेकर बेऊर कारावास के पूरे परिसर की तलाशी ली गयी. आतंकवादियों के सेल को भी खंगाला गया. इस दाैरान वार्ड तीन के पास चार और चहारदीवारी के पास तीन यानी कुल सात कीपैड माेबाइल के अलावा तीन चाकू, दाे माेबाइल चार्जर, दाे डाटा केबल, चार हीटर का क्वाॅयल, चाकू की तरह दाे धारदार औजार, हथाैड़ा, प्लास व टेस्टर के साथ ही खैनी और चिनौटी बरामद की गयी.

जेल उपाधीक्षक से शोकॉज

जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि लापरवाही काे देखते हुए प्रभारी जेल उपाधीक्षक राजेश कुमार काे मैंने शाेकाॅज किया है. वहीं, प्रभारी मुख्य कक्षपाल संताेष कुमार, प्रभारी कक्षपाल अजय कुमार और कक्षपाल अजय कुमार काे निलंबित कर दिया गया है. उनसे सात दिनों में स्पष्टीकरण मांगा गया है. जेल प्रशासन की ओर से बेऊर थाने में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छापेमारी में 116 पुलिसकर्मी थे शामिल

छापेमारी में सदर एसडीओ, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ, आठ थानेदार, 24 एएसआइ और 116 पुलिसकर्मी शामिल थे. इस दौरान जेल अधीक्षक व उपाधीक्षक के साथ कक्षपाल भी मौजूद थे.

Also Read: पटना में दो अलग-अलग जगह आग ने मचाई तबाही, कहीं फ्लैट तो कहीं पूरा कार्यालय जल कर खाक

बेऊर जेल से रंगदारी मांने के बाद हुई कार्रवाई

इस छापेमारी को बेऊर जेल से मांगी गयी रंगदारी से जोड़ कर देखा जा रहा है. हाल ही में बेऊर जेल से छपरा के एक बड़े ठेकेदार से 50 लाख की रंगदारी मांगी गयी थी. इससे पहले भी छपरा के ही रहने वाले विनोद सिंह सम्राट से भी 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. हालांकि, पुलिस के वरीय अधिकारियाें का कहना है कि यह रूटीन छापेमारी थी.

Next Article

Exit mobile version