सड़क दुर्घटना में बेगूसराय निवासी युवक की मौत

patna news: मोकामा. गुरुवार की दोपहर मोकामा पटना फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 5, 2025 7:37 PM

मोकामा. गुरुवार की दोपहर मोकामा पटना फोरलेन पर सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि घायल उसके चाचा का बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृतक आजाद कुमार (25वर्ष) बेगूसराय जिले के सिंघौल थाना क्षेत्र अंतर्गत रचियाही कचहरी टोला निवासी राम दुलार महतो का पुत्र था. चाचा रामशरण महतो के साथ आजाद एक निमंत्रण में अपने घर से बाढ़ जा रहे थे, उसी दौरान मोकामा थाना क्षेत्र के मोर गांव के सामने बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बैरियर से जा टकरायी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बैरियर से टकराने से पहले बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गयी. दुर्घटना में बाइक चला रहे आजाद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पीछे बैठे उसके चाचा राम शरण महतो को घायल अवस्था में पुलिस ने मोकामा रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया.

गंगा तट पर मिला अज्ञात युवक का शव

पटना सिटी. गंगा तट पर गुरुवार को खाजेकलां थाना की पुलिस ने टेढ़ी घाट से गंगा तट के पास से अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. मृतक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष के बीच आंकी गयी है. गंगा तट पर युवक का शव पड़े होने की लोगों से मिली सूचना के बाद मौके पर खाजेकलां थाना की पुलिस पहुंची और शव को पानी से निकाल पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मौके पर पहुंचे दारोगा सोनू कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. युवक का शव गंगा में बहते हुए आया और टेढ़ी घाट के पास किनारे में लग गया है. पुलिस ने युवक के डूब कर मरने की आशंका जतायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है