Begusarai News: 15 अगस्त की खुशी मातम में बदली! झंडा निकालने के दौरान लगा करंट, छात्र की मौत

Begusarai News: बेगूसराय के पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा उतारते समय बड़ा हादसा हो गया. खंभा 11 हजार वोल्ट तार से छू गया, जिससे आठवीं के छात्र आयुष की मौत हो गई. दो अन्य बच्चे झुलस गए हैं. ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | August 16, 2025 9:59 AM

Begusarai News: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते शाम बिहार के बेगूसराय जिले में खुशी का माहौल मातम में बदल गया. वार्ड नंबर 27, पहाड़चक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शुक्रवार शाम तिरंगा उतारने के दौरान बड़ा हादसा हो गया. झंडा उतारने के बाद जब खंभा हटाया जा रहा था, तभी वह ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाई वोल्टेज तार से टकरा गया. करंट लगने से आठवीं कक्षा का छात्र आयुष कुमार गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

लोगों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

घटना शाम करीब 5 से 5:30 बजे के बीच हुई. हादसे में दो अन्य बच्चे भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. मृतक आयुष अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसके पिता दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल के ऊपर से गुजर रही हाई वोल्टेज तार को हटाने की मांग कई बार की गई थी, लेकिन बिजली विभाग ने अनदेखी कर दी. लोगों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही से यह हादसा हुआ है.

अधिकारियों ने की जांच रिपोर्ट तलब

हादसे की जानकारी मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. जिलाधिकारी (डीएम) और जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) ने इस घटना की जांच रिपोर्ट तलब की है.

ALSO READ: Sonu Sood Help: 12 साल पहले पिता की मृत्यु, पढ़ाई छोड़ किया काम, अब सोनू सूद दोनों भाइयों के लिए बने मसीहा