Bihar News: पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को एक साल की सजा, 33 साल पुराने मामले में कोर्ट का आया फैसला

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में 33 साल पुराने मामले में कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को एक साल और भाजपा नेता रामलखन सिंह व उनके सहयोगी वीरेंद्र ईश्वर को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई. रामलखन और वीरेंद्र को जेल भेजा गया, जबकि सूरजभान को जमानत मिली.

By Abhinandan Pandey | September 24, 2025 11:21 AM

Bihar News: बिहार के बेगूसराय में एमपी-एमएलए कोर्ट के जज संजय कुमार ने 33 साल पुराने मामले में बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को एक साल, भाजपा नेता रामलखन सिंह और उनके सहयोगी वीरेंद्र ईश्वर उर्फ शोषण सिंह को चार-चार साल की कैद की सजा सुनाई. रामलखन सिंह और वीरेंद्र ईश्वर को सजा सुनाए जाने के बाद जेल भेज दिया गया, जबकि सूरजभान सिंह को सजा कम होने के कारण तुरंत जमानत मिल गई.

क्या है पूरा मामला?

यह केस 9 अक्टूबर 1992 की घटना से जुड़ा है. आरोप है कि एफसीआई थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मोम फैक्ट्री में हथियारबंद बदमाश छिपे हुए हैं. यह मोम फैक्ट्री रामलखन सिंह चला रहे थे. मुखबिर की सूचना पर एफसीआई और अन्य थानों की पुलिस फैक्ट्री पर छापेमारी करने पहुंची, तब आरोपियों ने फायरिंग की.

रामलखन सिंह और वीरेंद्र ईश्वर को किया गया था गिरफ्तार

घटना के बाद पुलिस ने रामलखन सिंह और वीरेंद्र ईश्वर को गिरफ्तार किया, जबकि सूरजभान सिंह वहां से भागने में सफल रहे. एफसीआई सहायक थाना में बरौनी थाना कांड संख्या 406/92 दर्ज किया गया. इस मामले में कुल 12 गवाहों की गवाही हुई और तत्कालीन डीएम रामेश्वर सिंह ने भी कोर्ट में उपस्थित होकर बयान दिया.

अलग-अलग धाराओं में तीन आरोपी दोषी

एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग धाराओं में दोषी पाया है. रामलखन सिंह और वीरेंद्र ईश्वर को धारा 307 में चार साल, धारा 353 में एक साल, आर्म्स एक्ट में चार साल, धारा 26 में तीन साल और धारा 27 आर्म्स एक्ट में तीन साल की सजा सुनाई. पूर्व सांसद सूरजभान सिंह को केवल धारा 353 में एक साल की सजा दी गई. सूरजभान सिंह के वकील मंसूर आलम की जमानत की अपील को जज ने मंजूर कर दिया.

राजनीतिक और अंडरवर्ल्ड कनेक्शन

सूरजभान सिंह अंडरवर्ल्ड में अपनी पकड़ रखने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन शुरुआती दौर में वे रामलखन सिंह के सहयोगी रहे. रामलखन सिंह, भाजपा के शुरुआती दिनों में बलिया से लोकसभा और बरौनी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं. वहीं, सूरजभान सिंह 2004 में लोजपा के टिकट पर बलिया सीट से सांसद बने थे.

Also Read: NDA Seat Sharing: JDU 102 और BJP 101, जानिए चिराग और मांझी की पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं…