चार दिनों तक बैंकों में लटके रहेंगे ताले, निपटा लें अपना काम  

Bihar News: 24 से 27 जनवरी तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रह सकती हैं. 24-26 जनवरी छुट्टियां हैं और 27 जनवरी को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की हड़ताल संभावित है. लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे, लेकिन एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी. 28 जनवरी से बैंक खुलेंगे.

By Nishant Kumar | January 6, 2026 9:39 PM

Bihar News: 24 जनवरी से 27 जनवरी तक लगातार चार दिनों तक सरकारी और प्राइवेट बैंकों में कामकाज ठप रहने की संभावना है. 24 जनवरी को महीने का चौथा शनिवार है जिस कारण बैंक पहले से ही बंद रहेंगे. इसके बाद 25 जनवरी को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा जबकि 26 जनवरी को देशभर में गणतंत्र दिवस के मौके पर सभी बैंक बंद रहेंगे. इन तीन छुट्टियों के बीच 27 जनवरी को प्रस्तावित बैंक हड़ताल ने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 

कर्मचारियों का हड़ताल 

बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने अपनी लंबित मांगों के समर्थन में 27 जनवरी को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. इस हड़ताल की प्रमुख मांगों में बैंकों में पांच कार्यदिवसीय सप्ताह (5 वर्किंग डेज वीक) लागू करना, कर्मचारियों से जुड़े अन्य लंबित मुद्दों का समाधान और कार्यभार में सुधार शामिल है. संगठन का कहना है कि यदि उनकी मांगों पर सरकार और बैंक प्रबंधन ने गंभीरता से विचार नहीं किया, तो वे हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. 

जारी रहेंगी ये सुविधाएं 

ऐसे में अगर 27 जनवरी की हड़ताल होती है, तो लगातार चार दिनों तक बैंकिंग सेवाएं प्रभावित रहेंगी. इसका सीधा असर चेक क्लीयरेंस, नकद लेन-देन, ड्राफ्ट, पासबुक अपडेट और अन्य शाखा संबंधी कार्यों पर पड़ेगा. एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहने की उम्मीद है. हड़ताल और छुट्टियों के कारण बैंक 28 जनवरी को ही दोबारा खुलेंगे, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे जरूरी बैंकिंग काम पहले ही निपटा लें. 

Also read: एक दिन की हड़ताल और बंगाल में 5 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्दी निबटा लें अपना काम