बीएड प्रवेश परीक्षा कल, पटना में 50 केंद्रों पर होगी परीक्षा

राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 28 मई को 11 शहरों में आयोजित की जायेगी.

By ANURAG PRADHAN | May 26, 2025 9:06 PM

– परीक्षा में एक लाख 31 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

-बीएड की प्रवेश परीक्षा 28 मई को 11 शहरों में आयोजित की जायेगी

संवाददाता, पटना

राज्य के बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 28 मई को 11 शहरों में आयोजित की जायेगी. पटना में 50 केंद्रों में महिला के 34 और पुरुष का 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी. इस वर्ष बीएड व शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए कुल 1,31,613 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिनमें 78,983 महिला व 52,410 पुरुष व तीन अन्य अभ्यर्थी हैं. राज्य में कुल 214 परीक्षा केंद्रों में 137 महिलाओं के लिए व 77 पुरुषों के लिए हैं. सबसे अधिक केंद्र पटना में ही बनाये गये हैं. सबसे अधिक छात्रों की संख्या भी पटना जिले में हैं. परीक्षा 11 बजे से एक बजे तक होगा. इस परीक्षा के लिए राज्य के 11 शहरों- आरा, भागलपुर, छपरा, दरभंगा, गया, हाजीपुर, मधेपुरा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पटना व पूर्णिया में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं.

महिला व पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं

महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने कहा कि कुलपति के नेतृत्व में कदाचार मुक्त परीक्षा की सम्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है.

शहर-कुल केंद्र-महिला केंद्र-पुरुष केंद्र

आरा-15-9-6

भागलपुर-15-10-5

छपरा-9-6-3

दरभंगा-28-18-10

गया-22-13-9

हाजीपुर-9-5-4

मधेपुरा-13-8-5

मुंगेर-11-7-4

मुजफ्फरपुर-29-19-10

पूर्णिया-13-8-5

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है