Patna News : ज्वेलर्स के स्टाफ की बहादुरी से 18.50 लाख रुपये लुटने से बच गये, पिस्टल छोड़ भागा अपराधी
एसकेपुरी थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क के पीछे बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में अपराधी ने पिस्टल की नोक पर कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ से 18.50 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया.
संवाददाता, पटना: एसकेपुरी थाना क्षेत्र के चिल्ड्रेन पार्क के पीछे बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में अपराधी ने पिस्टल की नोक पर 18.50 लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. घटना सोमवार की दोपहर की है. जब कल्याण ज्वेलर्स के दो स्टाफ रंजीत और अनंत बैग में 18.50 लाख रुपये लेकर बैंक ऑफ बड़ौदा में जमा करने आये थे. दोनों स्टाफ सीढ़ी पर चढ़ने ही वाले थे कि पीछे से आ रहे एक हेलमेट पहने अपराधी ने दोनों पर पिस्टल तान दी औरबैग छीनने लगा, लेकिन रंजीत और अनंत ने अपराधी की पिस्टल को पकड़ लिया. अपराधी और स्टाफ के बीच दो मिनट तक मारपीट हुई. इसी दौरान अचानक से पिस्टल से गोली चली, जिसके बाद बैंककर्मी व अन्य लोग भाग कर वहां पहुंचे. लेकिन, किसी ने भी मदद नहीं की. अपराधी दोनों स्टाफ से लड़ते-लड़ते बाहर निकल गया और पिस्टल छोड़ कर बाहर खड़े साथी के साथ बाइक से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ टू साकेत कुमार व एसकेपुरी थाने की पुलिस पहुंची. पुलिस ने एक पिस्टल व खोखा, दो जिंदा कारतूस व अपराधी का हेलमेट बरामद किया है. जांच के लिए टीम ने एफएसएल की टीम को भी बुलाया. एसडीपीओ ने बताया कि बाइक की पहचान हो गयी है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. दोनों स्टाफ ने बहादुरी दिखाते हुए लूट होने से रोक दिया. कल्याण ज्वेलर्स के कर्मी ने कृष्णापुरी थाने में शिकायत अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी.
शोरूम से ही कर रहे थे पीछा, एक बाहर बाइक स्टार्ट कर खड़ा था
लूट के प्रयास का यह मामला सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है. नवल आर्केड बिल्डिंग के ऊपर बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच है. 12 बज कर 56 मिनट पर बोलेरो बैंक के सामने रुकी. कल्याण ज्वेलर्स के स्टाफ रंजीत और अनंत गाड़ी से उतर कर बिल्डिंग में घुसते हैं. वहां पहले से खड़ी एक बाइक पर बैठे दो अपराधियों में से एक अपराधी दोनों स्टाफ के साथ ही हेलमेट लगाकर चलने लगता है. बिल्डिंग के अंदर जाने के बाद जैसे ही सीढ़ी पर दोनों चढ़ने वाले होते हैं कि अपराधी पिस्टल निकाल कर तान देता है और फिर दोनों स्टाफ के बीच दो मिनट तक गुत्थमगुत्थी होती. अंतत: अपराधी नाकाम हो पिस्टल छोड़ कर फरार हो जाता है.कैश दे दो, वरना मार देंगे गोली…
स्टाफ रंजीत कुमार ने बताया कि हमलोग बैंक में 18.5 लाख रुपये जमा कराने आये थे. इसी बीच मेरे साथ चल रहे युवक ने कमर से पिस्टल निकाल कनपटी पर सटा दी. कैश मांगने लगा. कहा कि कैश दो, वरना गोली मार देंगे. उस वक्त मुझे बस लग रहा था कि बैग तो नहीं देंगे और फिर पिस्टल को पकड़ ऊपर की ओर कर दिया. इसी दौरान पिस्टल से गोली भी चल गयी. इसके बाद उसके हाथ से पिस्टल भी छीन ली. लेकिन, वह हाथापाई करते हुए बाहर निकल गया. उन्हें लगा कि हम भारी पड़ रहे हैं, तो वे वहां से भाग खड़े हुए. किसी ने हमारी मदद नहीं की. हमलोग बाहर भी गये और लोगों से मदद मांगी और कहा कि उसके हाथ में गन है, हम लोगों का कैश छीन रहा है, लेकिन कोई हमारी मदद के लिए नहीं आया.पुलिस 15 मिनट बाद पहुंची
बिल्डिंग के मालिक समीर प्रसाद ने बताया कि वह पास के ऑफिस में अंदर बैठे थे. बाहर शोर-शराबा हुआ. देखा कि दोनों कर्मी अपराधी से लड़ रहे थे. दोनों ने अपराधी को पकड़े रखा. हालांकि, ट्रिगर दबा और गोली सामने लगी. गोली चलने के बाद हमारी सामने जाने की हिम्मत नहीं हुई. बैंक से इन्फॉर्म करने के बाद पुलिस 15 मिनट बाद पहुंची.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
