बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर पत्थर और लाठी से हमला, आंख में मिर्ची पाउडर भी फेंका

बिहार के तीन जिलों में पुलिस पर हमला किया गया. शनिवार की रात और रविवार के ये मामले हैं. अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करने गयी पुलिस को निशाना बनाया गया और लाठी-डंडे और पत्थर से हमला किया गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | May 19, 2025 12:43 PM

बिहार पुलिस पर हमले की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. कार्रवाई करने गयी पुलिस पर तीन और जिलों में हमला किया गया. गया, पश्चिमी चंपारण और भागलपुर में पुलिस टीम पर हमला हुआ है.

तीन जिलों में पुलिस पर हमला

गया में दो आरोपितों को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर हमलावर ले गए. रामनगर में अवैध रूप से चल रहे एक नर्सिंग होम में बच्चे की मौत मामले में कार्रवाई करने गयी पुलिस पर जानलेवा हमला हुआ. वहीं भागलपुर में अवैध शराब के धंधे की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला किया गया.

ALSO READ: बिहार में ठनका गिरने से आधा दर्जन लोगों की मौत, मधेपुरा के दो हादसों में तीन लोगों की गयी जान

गया में पुलिस पर हमला, पुलिस गाड़ी को ओवरटेक करके रोका

गया जिले में शनिवार की रात को पुलिस पर हमला हुआ. औरंगाबाद जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र से एक ट्रैक्टर की चोरी हुई थी और गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस गांव के कुआंखोह पहाड़ी से इसे बरामद किया गया था. पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया. ट्रैक्टर को जब्त करके दोनों आरोपी के साथ पुलिस लौट रही थी. लेकिन लखनपुर-रसलपुर गांव के पास दर्जन भर से अधिक अपराधियों ने पुलिस गाड़ी को ओवरटेक करके घेरा और हमला बोल दिया. पुलिस पर रोड़ेबाजी की गयी. नवीनगर थानेदार और डीाअयू प्रभारी इस हमले में जख्मी हो गए. वहीं पुलिस हिरासत से दोनों आरोपी को छुड़ा लिया गया.

चंपारण में पुलिस पर हमला, आंख में मिर्च पाउडर फेंका

पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर में भी पुलिस पर हमला हुआ है. अवैध रूप से चल रहे एक निजी नर्सिंग होम में जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में पुलिस जांच करने पहुंची थी. पुलिस की इस टीम पर वहां फर्जी डॉक्टर और उसके परिजनों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया. पुलिस को भगाने के लिए उनकी आंख में मिर्च पाउडर तक फेंका गया. फर्जी डॉक्टर उषा सिंह और उसकी बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

भागलपुर में पुलिस पर हमला

भागलपुर में भी पुलिस पर हमला हुआ है. ललमटिया थाना की पुलिस टीम पर शराब धंधेबाजों ने हमला कर दिया. शराब मामले की सूचना पर पुलिस पासीटोला में छापेमारी करने गईं थी. अचानक पुलिस पर पासीटोला की महिलाओं ने ईट पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं. पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हुई है. करीब 10 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.