टैंकर की चपेट में आकर आर्किटेक युवती की मौत

patna news: बिहटा. थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर में मंगलवार को सड़क हादसे 30 वर्षीय आर्किटेक निधि कुमारी श्रीवास्तव की मौत हो गयी, जबकि उनका मौसेरा भाई अंकित आजाद घायल हो गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 11, 2025 12:13 AM

बिहटा. थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर में मंगलवार को सड़क हादसे 30 वर्षीय आर्किटेक निधि कुमारी श्रीवास्तव की मौत हो गयी, जबकि उनका मौसेरा भाई अंकित आजाद घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिहटा-बिक्रम मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर आगजनी की. निधि हाल ही में गुजरात से आर्किटेक्चर की पढ़ाई पूरी कर गांव राघोपुर लौटी थी, और नौकरी की तलाश में थी. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे मौसेरे भाई अंकित के साथ पास के बाजार गयी थी. दोनों सामने ले सड़क किनारे खड़े थे, तभी राघोपुर की ओर जा रही हिंदुस्तान पेट्रोलियम के टैंकर ने उन्हें कुचल दिया. स्थानीय लोग दोनों को बिहटा रेफरल अस्पताल ले गये जहां से पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जहां निधि की मौत हो गयी जबकि अंकित की हालत नाजुक है. निधि अपने परिवार की सबसे छोटी संतान थी. उनके पिता विनोद कुमार श्रीवास्तव का पहले ही निधन हो चुका था. तीन बहनों और दो भाइयों में निधि सबसे लाडली थी. गुस्साये लोगों ने रिहायशी इलके दिन में भारी वाहनों पर रोक, पीड़ित परिवार को मुआवजा देने के साथ दोषी टैंकर चालक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है