क्लैट 2026 के लिए आवेदन एक अगस्त से, परीक्षा सात दिसंबर को

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है.

By ANURAG PRADHAN | July 21, 2025 6:39 PM

संवाददाता, पटना नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 की परीक्षा तिथि जारी कर दी है. क्लैट 2026 की परीक्षा सात दिसंबर 2025 को दोपहर दो बजे से चार बजे तक ऑफलाइन मोड पेन-पेपर मोड में की जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी एक अगस्त से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. लॉ प्रेप ट्यूटोरियल के निदेशक अभिषेक गुंजन ने बताया कि आवेदन भरने की आखिरी तिथि 31 अक्तूबर रखी गयी है. क्लैट के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को चार हजार रुपये देने होंगे. एससी, एसटी और बीपीएल श्रेणियों के छात्रों को 3,500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर करना होगा. क्लैट के जरिये देश की 24 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज में पांच-वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एक-वर्षीय एलएलएम कोर्स में एडमिशन मिलेगा. पांच वर्षीय एलएलबी पाठ्यक्रम के लिए इंटर परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स क्लैट में शामिल हो सकते हैं. एलएलएम पाठ्यक्रम के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ विधि स्नातक (एलएलबी) की डिग्री या समकक्ष परीक्षा होनी चाहिए. कंसोर्टियम ने वेबसाइट पर नोटिस जारी कर कहा कि कार्यकारी समिति और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज के कंसोर्टियम की गवर्निंग बॉडी ने 20 जुलाई को हुई बैठक में फैसला किया कि क्लैट 2026 रविवार सात दिसंबर 2025 को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है